Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News: इज्जत से खिलवाड़ की सजा मात्र दो जूते..., पंचों के फैसले पर भड़के ग्रामीण

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 07:45 AM (IST)

    एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक युवती से छेड़छाड़ करने और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में पंचायत ने दो जूते मारने की सजा सुनाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता के परिवार और ग्रामीण पंचायत के फैसले से नाराज हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण, चरथावल/मुजफ्फरनगर। छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश के आरोपित वृद्ध को पंचायत ने दो जूते मारने की सजा सुनाई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। पीड़िता के स्वजन और ग्रामीण पंचायत के फैसले पर भड़क गए। इस पर पुलिस ने आरोपित बुजुर्ग के विरुद्ध छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मसार करने वाली यह घटना गत 15 मार्च को चरथावल क्षेत्र के एक गांव में हुई। शाम लगभग पांच बजे कश्यप समाज की 26 वर्षीय युवती घर से गोबर लेकर गांव से बाहर उपले पाथने गई थी। युवती का आरोप है कि बाग के बाहर पुल पर बैठे 60 वर्षीय तीरथपाल ने बदनीयती से उसे दबोच लिया। जबरन अपने नलकूप के कमरे में ले जाकर कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया।

    पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

    पीड़िता चिल्लाते हुए आरोपित के चंगुल से किसी तरह निकल कर भागी। आरोपित से छुड़ाते समय उसका कुंडल भी निकल गया। भयभीत पीड़िता ने घर पहुंचकर स्वजन को घटना की जानकारी दी। आरोपित तीरथपाल जाट बिरादरी से है। इसके लगभग एक घंटा बाद रात साढ़े छह बजे मामला रफा-दफा करने के लिए ग्रामीणों ने पंचायत की। उसमें पंचों द्वारा आरोपित को दो जूते मारने की सजा सुनाई।

    कश्यप समाज से है पीड़िता, आरोपित जाट बिरादरी से

    आरोपित को उसके चाचा ने भरी पंचायत में दो जूते मारे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

    पंचायत के फैसले के बाद आरोपित को जूते मारता ग्रामीण। वीडियो ग्रेब

    थाना प्रभारी ने कहा, मुकदमा हुआ दर्ज

    थाना प्रभारी आईपीएस राजेश धुनावत का कहना है कि छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपित तीरथपाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित जूता मारने के वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और ओले से गिरा तापमान, कैसा रहेगा आज का मौसम; देखें अपडेट

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: 6 दिन चलेगा संत प्रेमांनद का जन्मोत्सव, भक्त कैसे ले सकेंगे दर्शन का लाभ; यहां देखिए डिटेल

    निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर दिया धरना

    पंचायत में आरोपित तीरथपाल को जूते मारने की सजा सुनाए जाने के बाद भी पीड़िता और उसके परिवार ने कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही। इसको लेकर भाकियू ब्लाक अध्यक्ष संजय त्यागी ने कार्यकर्ताओं के साथ चरथावल थाने पर धरना प्रदर्शन भी किया। उनका कहना था कि मामला मारपीट का है, छेड़छाड़ के आरोप की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।