शादी के 26 दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि युवती ने लगाई फांसी? घर पर मिला पड़ोस के युवक का शव; जांच में जुटी पुलिस
UP News शादी के 26 दिन बाद एक नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी जबकि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था लेकिन युवती की शादी किसी और से तय कर दी गई थी जिससे आहत होकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
जागरण संवाददाता, संभल। UP News: शादी के 26 दिन बाद एक नवविवाहिता ने मायके में फंदे से लटककर जान दे दी, जबकि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन युवती की शादी किसी और से तय कर दी गई थी, जिससे आहत होकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि मृतका के ससुरालियों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
असमोली थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती की शादी अमरोहा जिले के एक गांव निवासी युवक से एक मार्च 2025 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपने मायके आ गई थी। गुरुवार की देर रात किसी समय उसने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब स्वजन जागे तो बेटी का शव फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए।
स्वजन के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। स्वजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
मौहल्ले के युवक का भी शव घर पर मिला। जागरण ग्राफिक्स
इसी बीच, उसी मौहल्ले के ही 19 वर्षीय युवक का शव उसके घर में चारपाई पर पड़ा मिला। स्वजनों ने जब युवक को मृत देखा तो कोहराम मच गया। बताया जाता है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था, लेकिन जब युवती की शादी किसी और से कर दी गई तो दोनों मानसिक रूप से टूट गए थे। शादी के कुछ ही दिनों बाद जब युवती मायके आई तो दोनों के बीच बातचीत हुई और संभवतः इसी कारण दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया।
नवविवाहिता की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद उसके ससुराल वाले भी मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं जहरीला पदार्थ खाकर युवक द्वारा आत्महत्या करने की घटना की कोई औपचारिक सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।