Sambhal Violence: विधायक पुत्र से 5 घंटे पूछताछ, 8 को फिर बुलाया; बंद कमरे में पुलिसकर्मियों ने की सवालों की बौछार
संभल हिंसा में सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक पुत्र सुहैल इकबाल लखनऊ में आयोग के समक्ष बयान दर्ज करा चुके हैं। साथ ही चार बार आयोग ने संभल का दौरा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,संभल। जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुई हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल(एसआइटी) के सवालों का मंगलवार को सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल ने सामना किया। सुहैल अधिवक्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां एक बंद कमरे में करीब पांच घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक सुहैल से हिंसा के वक्त वह कहां थे? क्यों शामिल हुए? किसने क्या कहकर बुलाया? ऐसे 50 से अधिक सवाल किए गए।
सुहैल ने कई सवालों के जवाब दिए, लेकिन कई में वह उलझ गए। लिहाजा उन्हें आठ मई को फिर बुलाया गया है। पिछले वर्ष नवंबर माह में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सात, चार मृतकों के स्वजन की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं, एक घायल ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई।
.jpg)
अधिवक्ताओं के साथ एसआइटी के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे सुहैल इकबाल l जागरण
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में सासंद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक पुत्र सुहैल इकबाल नामजद और 700-800 अज्ञात आरोपित हैं। पुलिस 84 आरोपितों को गिरफ्तार कर 10 प्राथमिकी में चार्जशीट लगा चुकी है। अभी किसी आरोपित को जमानत नहीं मिल सकी है। इस मामले में एसआइटी सांसद से आठ अप्रैल को पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को विधायक पुत्र को बुलाया गया था। कोतवाली में उनके अधिवक्ता कमरे में बाहर बैठे रहे। सुबह करीब 11.50 बजे उनसे पूछताछ शुरू की गई।
पुलिस ने किए सवाल
शाम करीब 4.50 बजे तक उनसे सवाल किए गए। बाहर आए सुहैल ने बताया कि एसआइटी ने उन्हें बुलाया था। उनसे जो पूछा गया, उसके बारे में जितनी जानकारी थी, विस्तार से बताया है। हालांकि, उन्होंने सवालों के बारे में बताने से इन्कार कर दिया। यदि आगे भी सहयोग मांगा जाता है तो सहयोग किया जाएगा। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा भड़काने के मामले में नामजद सुहेल इकबाल से एसआइटी ने पूछताछ की और बयान दर्ज किए हैं। उन्हें आठ मई को फिर बयान देने के लिए बुलाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।