यूपी के इस जिले में बुलडोजर एक्शन की तैयारी, कई दुकानों पर लगाए लाल निशान; दहशत में दुकानदार
Rampur News रामपुर नगर पालिका अब पहाड़ी गेट के पास की 17 दुकानों को ध्वस्त करने की तैयारी में है। दुकानों पर लाल निशान लगाने के बाद दुकानदारों को जगह ख ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रामपुर : Rampur News: नगर पालिका का बुलडोजर अब पहाड़ी गेट के समीप की दुकानों पर गरजने जा रहा है। यहां भी 17 दुकानों पर लाल निशान लगाने के बाद दुकानदारों को खाली करने के लिए कहा गया। इससे घबराए दुकानदारों ने दुकानों को खाली करने में कोई देरी नहीं की। आनन फानन में दुकानों से अपना-अपना सामान निकाल कर उन्हें खाली कर दिया है। अब इन्हें कभी भी पालिका का बुलडोजर सुबह अथवा शाम में ध्वस्त कर सकता है।
यह सभी दुकानें पहाडीगेट के समीप ही नैनीताल रोड पर धर्मकांटे से कुछ ही फासले पर हैं। दुकानदार इन दुकानों को 25-30 साल पुरानी बनीं होना बता रहे हैं। अधिकांश दुकानें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के पास हैं जो किराए पर संचालित कर रहे हैं।
.jpg)
बुलडोजर की फाइल फोटो।
नगर पालिका ने निशान लगाए
चमरौआ निवासी मोहम्मद नाजिद में भी यहां किराए पर खाद की दुकान करते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर पालिका के लोग पहुंचे थे। सभी दुकानों पर लाल निशान लगाकर उन्हें खाली करने की बात कहकर गए थे। यही बात मसरूर ने बताई। वह शहर का ही रहने वाला है। किराए पर टायर पंक्चर जोडने की दुकान चलाता है। उसका कहना है कि लाल निशान लगने के बाद उसने भी दुकान से सारा सामान निकाल लिया है। उसने सभी दुकानें 25-30 साल पुरानी होना बताते हुए कहा कि अब संकट आ गया है।
नगर पालिका ने दी चेतावनी
अन्य दुकानदारों का भी यही कहना है कि नगर पालिका की चेतावनी के बाद उन्होंने दुकानों से अपना-अपना सामान बाहर निकाल कर दुकानों को खाली कर दिया है। नगर पालिका की टीम के लोगों ने बताया कि दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रही है। दुकानदारों से अभिलेख दिखानों को कहा गया था, जो उनके द्वारा अभी तक प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई को प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: लखनऊ से चंडीगढ़ और अमृतसर की फ्लाइट रद्द, इंडिगो एयरलाइन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: 'आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की सेना की सराहना
सिविल लाइंस में दो दुकानों पर चला बुलडोजर
रामपुर नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ टीम ने मंगलवार को सिविल लाइंस में राधा सिनेमा मोड पर पहुंचकर दो दुकानों को शाम चार बजे ध्वस्त करा दिया। यह दोनों दुकान मोड पर ही थी। पिछले सोमवार को हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में अभिलेख दिखाने के लिए छोड दी गई थीं लेकिन मंगलवार को इन्हें अचानक पहुंची टीम ने ध्वस्त कर दिया।
ध्वस्त हुई दुकानों वाले स्थानों पर कराया जाएगा सुंदरीकरण का कार्य
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने के बाद जो भूमि खाली हुई है। उसके संदुरीकरण की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें सड़क चौडीकरण, फुटपाथ का निर्माण व पौधरोपण कराने आदि के कार्य प्रस्तावित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।