Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'आतंक फैलाने वाले पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की सेना की सराहना

    Updated: Wed, 07 May 2025 10:40 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय सेना की सराहना की है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वायुसेना ने सीमा पार जाकर आतंकियों को करारा जवाब दिया जिससे पाकिस्तान में अशांति का माहौल है।

    Hero Image
    Maulana Shahabuddin Razvi: मौलाना शाहबुद्दीन रजवी की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बरेली। ऑपरेशन सिंदूर पर प्रसन्‍नता जताते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक्‍स पर वीडियो साझा किया। उन्‍होंने कहा कि आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान अशांत‍ि फैलाए है। उसके आतंकी ठिकानों पर बम बरसाकर भारतीय वायुसेना ने सराहनीय कार्य क‍िया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजवी ने कहा, कि आतंक फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था। पाक‍िस्‍तान के आतंकी चोरों की तरह हमारी सीमा कूदकर आते हैं। वहीं, हमारी वायुसेना ने सीना ठोककर सीमा पार कार्रवाई की है। अब पाक‍िस्‍तानी लोग ही वीडियो साझा कर भारतीय सेना के साहस का प्रमाण दे रहे हैं। 

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।