Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात जाने से पहले इंजीनियर दूल्हा की मौत, शादी वाले घर में छाया मातम; बाबा दरबार साहब से लौटते समय हुआ हादसा

    Updated: Wed, 07 May 2025 11:16 AM (IST)

    Rampur Accident एक युवक की शादी से पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। योगेंद्र सिंह नामक 24 वर्षीय युवक जो मुरादाबाद में इंजीनियर था बाबा दरबार साहब मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rampur News: शाम को जानी थी बरात, सुबह हादसे में युवक की मृत्यु

    संवाद सूत्र, टांडा/रामपुर। शाम को बरात निकलनी थी। इससे पूर्व युवक माथा टेकने बाबा दरबार साहब गया था। वहां से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव तार का मझरा निवासी योगेंद्र सिंह (24) मुरादाबाद स्थित एक ग्रीन थर्मो फैक्ट्री में इंजीनियर था। मंगलवार शाम को मुरादाबाद के बुढ़पुर अलीगंज में उसकी बरात जानी थी। सुबह नौ बजे वह बाइक से चौकी दढ़ियाल के गांव कुंडेसरा में बाबा दरबार साहब पर माथा टेकने गया था। वापस लौटते समय दढ़ियाल मार्ग पर महाराजा पृथ्वी राज चौहान डिग्री कालेज के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

    युवक का फाइल फोटो।

    परिवार में मचा कोहराम

    कॉलेज व आसपास मौजूद लोगों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया। योगेंद्र मुरादाबाद के राणा शुगर मिल में काम करता था। वह तीन भाइयों में बड़ा था, एक छोटा भाई व बहन विवाहित हैं। एक दिन पहले सोमवार शाम को लगुन थी, जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल थे। घर में बरात की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच युवक योगेंद्र के सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची, परिवार में चीखपुकार मच गई, मां तो लगातार बिलखते हुए कह रही थी कि बेटा योगेंद्र घर में खुशी की जगह जिंदगी भर का गम दे गया, जिसे भुलाना मुश्किल होगा।

    ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती के मेडिकल में ठेके का भंडाफोड़: मथुरा में डाक्टर और उनकी पत्नी समेत चार गिरफ्तार

    ये भी पढ़ेंः Kasganj News: सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो