Kasganj News: सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो
Kasganj RApe Case कासगंज में युवती से हुए दुष्कर्म किया। इस घिनौने अपराध को छिपाने के लिए उसने झूठी शादी रची। आरोपित ने उसकी कुछ तस्वीर वायरल भी कर दी है। युवती ने जब इसकी शिकायत करने की बात की तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कासगंज। Kasganj Rape Case: नगरपालिका परिषद कासगंज में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के बहाने से एनजीओ के प्रबंधक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के छिपाने के लिए सोरों जाकर मंदिर में युवती से शादी का नाटक किया।
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहे हैं। कुछ फोटो प्रसारित भी कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित उनकी मां ओर उसके दोस्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
शहर की रहने वाली युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि उसने वर्ष 2023-24 में सहावर गेट नवरंग कालोनी बालाजी पैलेस स्थित मिशन शक्ति से सिलाई−कढ़ाई का कार्य सीखा था। इसके एनजीओ का प्रबंधक अभयप्रिय श्रीवास्तव निवासी न्यू माधवपुरी थाना कासगंज है। अभयप्रिय के साथ उसकी मां संतोषी देवी और उसका दोस्त आशू निवासी नगला अस्तल सहावर गेट एनजीओ चलाते हैं।
सांकेतिक तस्वीर।
सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का दिया झांसा
अभयप्रिय ने उसे नगरपालिका परिषद कासगंज में सुपरावइजर की नौकरी दिलाने काे कहा था। इस पर वह तैयार हो गई। नगरपालिका में प्रार्थना पत्र देने के लिए तीन चार कोरे कागजों पर उसके हस्ताक्षर करा लिए और उन्हें अपने पास रख लिया। इसके कुछ दिन बाद अभयप्रिय, आशू और संतोषी के साथ मिलकर उसे नौकरी के कागजात तैयार करने के लिए अपने घर बुला लिया। वह गई तो तीनों ने षड्यंत्र के तहत उसे कमरे में बंद कर लिया। अभयप्रिय ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
शादी का किया वादा
अभयप्रिय ने उससे शादी का वादा किया। पांच मार्च 2025 का तीनों आरोपित उसे सोरों स्थित मंदिर ले गए। जहां डरा धमकाकर शादी का नाटक किया। जानकारी पर उसके माता पिता वहां पहुंच गए। पुलिस भी आ गई। वहां बदनामी के डर दिखाकर उसे माता पिता के साथ घर भेज दिया।
जान से मारने की धमकी दे रहा
अब अभयप्रिय और उसका दोस्त आशू उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसके साथ खिंचे गए फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर रहा है। घर से उठाने की धमकी दे रहा है। उसने कुछ फोटो प्रसारित भी कर दिए हैं। इतना ही नहीं चाचा को भी घर जाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।