Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mock Drill Agra: सायरन बजते ही हो जाएगा ब्लैक आउट ! न घबराएं, पढ़िए कैसे हवाई हमले से बचाव का तरीका अपनाएं

    Updated: Wed, 07 May 2025 08:02 AM (IST)

    Mock Drill In UP अफवाहों को न फैलाएं और न ही फैलाने दें। अपने घर में एक मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा चिह्नित करें। खुले स्थल में भी पहुंच सकते हैं। पेट के बल लेट जाएं। बच्चों गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों का विशेष ध्यान दें। सार्वजनिक शरणस्थल की भी जानकारी जरूर रखें। किसी भी रूप में मोबाइल का फ्लैश या फिर टार्च का प्रयोग न करें।

    Hero Image
    आगरा में कलक्ट्रेट के समीप एमजी रोड पर लगा स्पीकर। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। Mock Drill In Agra: समझदार बनें। न अफवाह फैलाएं और न फैलाने दें। हवाई हमले से बचाव की जानकारी जुटाएं। पहले खुद जागरूक हों और फिर बच्चों को भी इसकी जानकारी दें। अगर सायरन बजता है या फिर शासन-प्रशासन की तरफ से कोई भी मैसेज आता है तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से घर की सभी लाइटें और पंखे बंद कर दें। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षित स्थल पर पहुंचे। सड़कों या फिर सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी रूप में चहलकदमी न करें। आपके इस छोटे से प्रयास से बड़ी मुसीबत को टाला जा सकता है।

    सेवानिवृत्त कर्नल अपूर्व त्यागी का कहना है कि हवाई हमला से बचाव आसान है। जितना अधिक हम जागरूक हों। जनहानि उतनी ही कम होगी। न सिर्फ खुद का बचाव कर सकेंगे बल्कि दूसरों की भी जान बचा सकेंगे। उनका कहना है कि पहलगाम नरसंहार के बाद जो परिस्थितियां बन रही हैं। इसमें लोगों को इंटरनेट मीडिया पर ऐसी जानकारी न आगे बढ़ाएं, जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो।

    वरिष्ठ चिकित्सक डा. पंकज नरायच का कहना है कि हर घर में प्राथमिक उपचार की किट होनी चाहिए। किसी भी तरीके की स्थिति में तैयार रहने की जरूरत है।

    हवाई हमले से बचाव की तैयारी चलती रहीं

    नागरिक सुरक्षा संगठन हो या फिर पुलिस और प्रशासन सहित अन्य विभाग। मंगलवार सुबह 10 से शाम सात बजे तक संबंधित कार्यालयों में हवाई हमले से बचाव की तैयारी चलती रहीं। 54 साल के बाद इतने बड़े पैमाने पर माकड्रिल और 15 मिनट का ब्लैक आउट होने जा रहा है। बुधवार शाम चार बजे बल्केश्वर स्थित राम कृष्ण कन्या इंटर कालेज में माकड्रिल होगी। रात आठ बजे एक साथ 19 जगहों (चार इलेक्ट्रिक सायरन) पर सायरन बजेगा और फिर 15 मिनट के लिए पूरे शहर में ब्लैक आउट होगा।

    सभी दुकानें और बाजार इसके दायरे में आएंगे। इसके बाद नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा प्रतीकात्मक बचाव कार्य शुरू किए जाएंगे। सैन्य अड्डा के चलते आगरा अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल है। मथुरा में रिफाइनरी है और सैन्य क्षेत्र है। इसी के चलते आगरा में बड़े पैमाने पर माकड्रिल होने जा रही है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

    यहां होगी मॉकड्रिल

    बुधवार शाम चार बजे रामकृष्ण कन्या इंटर कालेज, बल्केश्वर में माकड्रिल होगी। 700 वार्डन को सतर्क कर दिया गया है। रात आठ बजे एक साथ कलक्ट्रेट, रावतपाड़ा, कमलानगर, मोहनपुरा, नरायच, पुरानी मंडी चौराहा ताजगंज, जयपुर हाउस, गुरु का ताल नेशनल हाईवे-19, शिल्पग्राम ताजगंज, भगवान टाकीज चौराहा, रुई की मंडी शाहगंज, आवास विकास कालोनी सेक्टर एक सहित 19 स्थलों और 43 पब्लिक एड्रेस सिस्टम में दो मिनट का सायरन बजेगा। इसके तुरंत बाद ब्लैक आउट हो जाएगा। यह रात 8.15 बजे तक रहेगा। डीएम ने कहा कि इस अवधि में सभी लोग घरों की लाइट को भी बंद करने की अपील की है।

    अलर्ट और सतर्कता

    एयर रेड सायरन की आवाज को अच्छी तरीके से पहचान लें। मोबाइल पर अगर सतर्कता का मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं।

    अभ्यास और पूर्व तैयारी

    अपने परिवार के साथ हवाई हमले से बचाव की ड्रिल का अभ्यास करें। खासकर बच्चों को अच्छी तरीके से समझाएं। सायरन बचने पर कितनी तेजी से घर की सभी लाइटों, पंखों और स्ट्रीट लाइट को बंद करेंगे। इस कार्य में अपने घर के अलावा पड़ोसियों की भी मदद कर सकते हैं। बच्चों को सुरक्षित स्थल और किस तरीके से जाएंगे। इन बातों की जानकारी दें।

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद प्रशासन का फैसला

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: जय हिंद ! रिटायर्ड सैन्य अधिकारी बोले- आतंकवादियों पर ऐसे ही हो कार्रवाई, देश है साथ

    आवश्यक सामग्री पास रखें

    कम से कम तीन दिन का पीने योग्य पानी रखें। बिस्कुट, ड्राई फ्रूट्स सहित अन्य खाने की चीज रखें। प्राथमिक किट बाक्स जरूर तैयार रखें। पहचान पत्र, चिकित्सा रिपोर्ट, बैंक डिटेल रखें। मोबाइल चार्जर और पावर बैंक भी रख सकते हैं। पोर्टेबल रेडियो भी पास रख सकते हैं।