Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद प्रशासन का फैसला
Operation Sindoor भारत द्वारा पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir School and College Closed) में प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को पांच जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रहें हे। इनमें कठुआ जम्मू राजौरी पुंछ और सांबा शामिल हैं।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के अंतर्गत बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद बुधवार रात (7 मई) को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं।
क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद किए जाने का एलान किया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है।
ये स्कूल रहेंगे बंद
संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने एक्स को बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, कल रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिक मारे गए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सैन्य हमले किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।