संभल में प्रशासन का बड़ा निर्णय, शहर की 21 मस्जिदों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे लेखपाल
Sambhal News होली के अवसर पर संभल में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ लेखपालों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेखपालों को शहर की 13 और सरायतरीन की 8 मस्जिदों पर तैनात किया गया है ताकि वे वहां की स्थिति पर नजर रख सकें। प्रशासन ने होली के जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी जवानों की भी ड्यूटी लगाई है।

जागरण संवाददाता, संभल। होली के मौके पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस प्रशासन के साथ साथ लेखपालों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें मस्जिदों पर इन लेखपालों को तैनात किया गया है, जिससे वह वहां पर स्थिति पर नजर बनाए रखें।
प्रशासन की ओर से होली के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन की ओर से पुलिस व पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
जहां उनके साथ ही अधिकारी भी मुस्तैद रहते हैं, जो कि अपने अधीनस्थों से निरंतर क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। इसके साथ ही खुफिया विभाग की ओर से भी कर्मचारी क्षेत्र में नजर बनाए रहते हैं। परन्तु इन सब के बाद भी कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
संभल में पुलिस कड़ी नजर रखे हुए हैं।
लेखपालों को भी दी जिम्मेदारी
ऐसे में प्रशासन की ओर से जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मस्जिदों पर लेखपालों की भी तैनाती है, जिससे वह वहां पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें और रंग डालने जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और वहां पर तैनात रहकर शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखे, जिससे किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
एसडीएम ने दिए आदेश
एसडीएम बंदना मिश्रा ने संभल नगर क्षेत्र में 13 तथा सरायतरीन क्षेत्र में आठ मस्जिदों को चिंहित करते हुए वहां लेखपालों की तैनाती की है। साथ ही किसी भी प्रकार के विवाद या अशांति की स्थिति में सूचना तत्काल उन्हें व सीओ को देने के निर्देश दिए हैं।
बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने को तैनात की गई कर्मचारियों की टीम
होली के मौके पर बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग की ओर से प्रयास शुरू किए गए हैं। इसके लिए विभाग की ओर से अधिकारियों द्वारा प्रत्येक उपकेंद्र पर कर्मचारियों की गैंग को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट या अवरोध उत्पन्न होने पर उसे तत्काल सही कराया जा सके।
ढीले तारों को सही कराया
वहीं उपकेंद्र प्रभारी अवर अभियंता को भी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही नीचे लटक रहे ढीले तारों को सही कराने, सड़क किनारे लगे पोल की स्थिति को देखने, सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मरों को गार्डिंग कराने तथा कंट्रोल रूम स्थापित कराते हुए वहां पर शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ेंः Holi 2025: संभल में मस्जिदों को तिरपाल से ढकेगा प्रशासन, होली की चौपाई के जुलूस को देखते हुए लिया गया फैसला
ये भी पढ़ेंः अरेस्ट अनुज चौधरी...संभल CO पर टिप्पणी करने वाला आबाद हवालात में पहुंचते ही माफी मांगने लगा
वहीं विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि सभी उपकेंद्र पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे किसी भी फाल्ट या ब्रेक डाउन की सूचना पर उसे तत्काल सही कराया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।