अरेस्ट अनुज चौधरी...संभल CO पर टिप्पणी करने वाला आबाद हवालात में पहुंचते ही माफी मांगने लगा
UP News संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आबाद उर्फ आबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हवालात में पहुंचते ही उसने माफी मांगनी शुरू कर दी। आबाद ने सोशल मीडिया पर सीओ के वर्दी वाले फोटो के नीचे लिखा था अरेस्ट अनुज चौधरी...। बता दें कि अनुज चौधरी ने कहा था जुमा साल में 52 बार आता है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला आबाद उर्फ आबाज हवालात में पहुंचते ही माफी मांगने लगा। एक दिन पहले ही उसने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर पोस्ट डाली थी। उसमें लिखा था कि बकरीद साल में एक बार ही आती है, जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है तो वो घरों से बाहर न निकलें। इसमें सीओ के वर्दी वाले फोटो के नीचे लिखा था अरेस्ट अनुज चौधरी... मंगलवार रात में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, तो वह अपनी हरकत पर पछतावा जताने लगा।
सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, कि साल में 52 बार आता है जुमा
बता दें कि सीओ संभल अनुज चौधरी ने पिछले दिनों ही बयान दिया था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली एक बार आती है। इसलिए होली पर किसी को भी रंगों से परहेज नहीं करना चाहिए। इसको लेकर वह लगातार सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में स्पष्ट कर चुके हैं कि होली का त्योहार साल में एक बार आता है, जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ाया जा सकता है। सीओ के इसी बयान को लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी आबाज उर्फ आबाद शाह ने मंगलवार को आबाद शाह नाम से फेसबुक आइडी के जरिये आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी।
पुलिस गिरफ्त में सीओ संभल पर टिप्पणी करने वाला आरोपित युवक।
पोस्ट पर लोगों ने दी थीं प्रतिक्रियाएं
लगभग 15 सेकेंड की इस पोस्ट में बैकग्राउंड म्यूजिक भी था। इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया दी और पुलिस से मामले की शिकायत कर धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपित आबाद उर्फ आबाज पुत्र कामिल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आबाद को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः एनजीओ में काम करने वाली युवती से होटल में दुष्कर्म, हालत बिगड़ने पर ई-रिक्शा से घर के आगे छोड़कर भागा युवक
ये भी पढ़ेंः 'गेट तोड़ डाले, महिलाओं से अभद्रता', बरेली में निर्दोषों के घर दबिश में घिरी उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ 8 तहरीर
कदी वहम में हो...
आरोपित ने आबाद शाह की आइडी से फेसबुक पर लगातार इसी तरह के दबंगई वाले वीडियो रील्स बनाकर डाले हैं। एक वीडियो रात के अंधेरे में मकान की छत से अवैध असलहा से फायरिंग करने का भी है, तो कई वीडियो ऐसे हैं, जिनमें वह गालियां तक देता है। उन तमाम वीडियो में आबाद शाह और उसके साथियों द्वारा अलग ही स्लग दिया गया है, जिसमें वह कहते हैं...कदी वहम में हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।