संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने लॉ एंड ऑर्डर मेंटेंन नहीं करने पर की कार्रवाई, गुन्नौर के कोतवाल लाइन हाजिर
IPS Krishna Kumar Bishnoi Update News एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कानून व्यवस्था संभालने में लापरवाही और जनसुनवाई में लगातार आ रही शिकायतों के चलते गुन्नौर कोतवाल ओमप्रकाश गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों में वृद्धि और जनसुनवाई में लापरवाही के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि जल्द ही गुन्नौर में नए कोतवाल की तैनाती की जाएगी।

संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। एसपी ने कानून व्यवस्था संभालने में लापरवाही और जनसुनवाई में लगातार आ रही शिकायतों के कारण गुन्नौर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसमें एसपी कार्यालय में लगातार आ रही शिकायतों में क्षेत्र में चोरी की वारदातों की बढ़ोतरी और कोतवाल द्वारा जनसुनवाई में लापरवाही बरतने का आरोप था। क्षेत्र में बढ़ती अपराधों की घटनाओं और जनसुनवाई में लापरवाही के कारण पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुन्नौर के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम को लाइन हाजिर कर दिया और कहा कि जल्द ही गुन्नौर में नए कोतवाल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के कई अन्य थानों में भी प्रभारी निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, खासकर आईजीआरएस के प्रति गंभीरता की कमी के चलते।
अगली क्राइम मीटिंग के बाद उठाएंगे सख्त कदम
एसपी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आईजीआरएस में मामलों को लेकर शिकायतों की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अगली क्राइम मीटिंग के बाद सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
संभल के एसपी हैं कृष्णा कुमार बिश्नोई।
कुछ दिन पहले किया था तबादला
एसपी ने कुछ दिन पहले ही तबादला किया था। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार को बनियाठेर ओमप्रकाश गौतम को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक गुन्नौर बनाकर भेजा था। वहीं सुनील कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जुनावई बनाया था। वाचक पुलिस अधीक्षक बाबूराम गौतम को प्रभारी निरीक्षक धनारी बनाया था, जबकि यहां कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह अपराध निरीक्षक के रूप तैनाती दी थी।
अप्रैल 2022 तक एसपी सिटी गोरखपुर रहे थे आईपीएस कृष्णा कुमार बिश्नोई
बता दें कि 2018 बैच के आईपीएस कृष्णा कुमार बिश्नोई जो कि अप्रैल 2022 से एसपी सिटी गोरखपुर में तैनात थे। उन्हें सितंबर 2024 में संभल जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। आईपीएस कृष्णा कुमार विश्नोई राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। हाल ही में संभल में हुए बवाल को उन्होंने बखूबी संभाला था।
ये भी पढ़ेंः Thakur Banke Bihari को ठंड से बचाने के खास इंतजाम, चांदी की अंगीठी में आग...इत्र से मालिश और गर्म दूध
ये भी पढ़ेंः Agra Metro Project: जाम, समय और पैसे की होगी बचत... क्या है प्री कास्ट तकनीक; जिससे बनेगा एमजी रोड का मेट्रो ट्रैक
सीओ पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर का हुआ चालान
हिंसा के दौरान पुलिस कर्मियों से कारतूस लूटने के बाद सीओ सिटी अनुज चौधरी पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर का पुलिस ने सोमवार को चालान कर दिया है। बता दें कि बता दें कि 24 नवंबर को शहर में जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हिंसा हुई थी। उसमें पुलिस कर्मियों से कारतूस लूटकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी पर भी फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर मुहल्ला नाला निवासी सलीम पुत्र रफी का चालान किया गया है। सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि रविवार को आरोपित पकड़ा गया था और सोमवार को चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।