तेज रफ्तार का कहर: तख्त पर बैठी बुजुर्ग को कार ने रौंदा, हादसे में दो महिलाओं की मौत
संभल में आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं और एक बच्चे को टक्कर मार दी जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी की मौत उपचार के दौरान हुई। एक बच्चा और कार चालक घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जागरण संवाददाता, संभल। आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार की अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे तख्त पर बैठी एक महिला और सड़क किनारे जा रही महिला और बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल मौसम और कार चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह है पूरा मामला
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव बमनेटा की छत्रवती (65) अपने गांव से कुछ दूरी पर एक दुकान के सामने तख्त पर बैठी हुई थी, जबकि इसी गांव की रानी (35) पत्नी शिव सिंह और 10 वर्षीय गणेश पुत्र मोर किशन खेतों से घास लेकर अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान बहजोई से चंदौसी की ओर जा रही तेज रफ्तार की एक कार अनियंत्रित हुई और सबसे पहले तख्त पर बैठी महिला को टक्कर मारी, उसके बाद दूसरी महिला और बच्चे को भी टक्कर मार दी।
.jpg)
हादसे में तख्त पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दोनों को रेफर किया गया, परिजन उपचार के लिए दोनों को चंदौसी के एक अस्पताल में ले गए जहां रानी की भी मौत हो गई, जबकि बच्चे का उपचार जारी है।
रिश्तेदारी में आया था नोएडा का युवक
कार चालक अरशद खान पुत्र रईस अहमद निवासी नोएडा भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक एक दिन पहले बहजोई में रिश्तेदारी में ईदगाह कॉलोनी में आया था और वह चंदौसी की ओर जा रहा था, जिसकी कार अनियंत्रित हो गई।
हादसे के बाद मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए और जैसे ही पुलिस पहुंची तो उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया। हालांकि समझने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
बहजोई के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि एक एक बच्चा भी घायल हुआ है। कार चालक भी घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें: Unnao Accident: एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर से टकराई कार, हेड कॉन्स्टेबल और उनके दो बच्चों की मौत, पत्नी घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।