Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संभल में मंदिर के पास हटाया जा रहा अवैध निर्माण, मकान मालिक खुद तुड़वा रहे बालकनी

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 10:35 AM (IST)

    Sambhal News संभल में 46 साल बाद खुले शिव-हनुमान मंदिर के पास बने अवैध कब्जों को हटाया गया है। मंदिर और आस-पास की इमारतों को नुकसान से बचाने के लिए एक घर के मालिक ने अपने घर का एक हिस्सा भी ढहा दिया है। स्थानीय प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है जिसमें सड़क और नालों पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है।

    Hero Image
    Sambhal News: संभल में मंदिर के पास बने मकान पर लगा पर्दा।

    जागरण टीम, संभल। संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने मंदिर और आस-पास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए अपने घर के एक हिस्से को ढककर हटा दिया। विगत 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर की खोज की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण के लिए चला अभियान

    शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सपा विधायक के इलाके में सड़क और नालों पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इनमें मकानों और दुकानों के आगे बनाए गए स्लैब और सीढ़ियों को बुलडोजर की मदद से तोड़ गया। कार्रवाई के दौरान भारी पीएसी बल तैनात रहा। वहीं कुछ लोग इस कार्रवाई से नाराज नजर आए।

    पालिका की टीम ने चला रखा है अभियान

    सोमवार की सुबह से ही नगर पालिका की टीम बुलडोजर के साथ अस्पताल चौराहा पहुंची। सबसे पहले क्षेत्रों में बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इसके बाद टीम ने एजेंटी तिराहे की ओर रुख किया। वहां लोगों ने बड़ी मात्रा में अपनी दुकानों के आगे स्लैब बना लिए थे, जिससे मार्ग संकरा हो गया था। यहां हर समय जाम की समस्या बनी रहती थी। बुलडोजर ने एजेंटी तिराहा पर अतिक्रमण की जद में आने वाले सभी स्लैब को तोड़ना शुरू कर दिया। यह देखकर अन्य लोग अपनी अपनी दुकानों व मकानों से निकले हथौड़ा लेकर स्वयं ही अपनी सीढ़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया।

    शहर विधायक इकबाल महमूद के क्षेत्र में पहुंची टीम

    इसके बाद पालिका की टीम शहर विधायक इकबाल महमूद के क्षेत्र में पहुंची। वहां भी टीम ने बुलडोजर की मदद से अपनी कार्रवाई को जारी रखा। हालांकि एक दो लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल होने के चलते वह भी शांत हो गए। दोपहर बाद मियां सराय और हातिम सराय के बीच सड़क किनारे और नालों पर बने स्लैब व सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया।

    वहीं कुछ दुकानदारों ने पालिका की टीम से समय मांगने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने साफ कह दिया कि अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। कहा कि पिछले एक माह से शहर में एनांउसमेंट कराया जा रहा है। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में आज से कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा का अलर्ट, सुबह और देर रात यात्रा न करने की सलाह

    ये भी पढ़ेंः अजब प्रेम की गजब कहानी...UP Police के प्रेमी सिपाही से शादी करने की जिद पर चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका

    लोगों की भीड़ जमा

    कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पीएसी लोगों से अपने अपने घरों को लौट जाने को कहा। पालिका के सफाई निरीक्षक आसिफ ने बताया कि अवैध निर्माणों के चलते नालियों की सफाई में बाधा उत्पन्न होती है और जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है। साथ ही सड़कें संकरी हो जाती हैं। इसी के चलते यह कार्रवाई हर जगह की जा रही है।