रिश्वत लेते CDPO मालती यादव रंगे हाथों गिरफ्तार... आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय निकालने के लिए मांगे थे रुपये
Sambhal News बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मालती यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो ने सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मानदेय जारी करने के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत पर की गई। शिकायत मिलने पर निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर सीडीपीओ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। बहजोई बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रभारी मुख्य सेविका के पद पर तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मालती यादव को बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने पहले से योजना बनाकर ट्रैप लगाया था।
शिकायत के अनुसार, बहजोई विकासखंड क्षेत्र के तहसील अंतर्गत ग्राम केसोपुर रसैटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी से मानदेय देने के वजह में मालती यादव द्वारा सात हजार रुपये की मांग की जा रही थी। राजकुमारी ने इस संबंध में शिकायत की थी, जिस पर जांच और योजना बनाकर टीम ने जाल बिछाया।
तय रकम देते ही किया गिरफ्तार
बुधवार को जब राजकुमारी ने तय की गई रकम उन्हें दी, तो टीम ने तत्काल दबिश देकर उन्हें संभल रोड स्थित मूलचंद वार्ष्णेय के मकान में किराये पर संचालित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उन्हें बहजोई कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।