Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में 123 भवनों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर! जारी क‍िया गया नोट‍िस; दी गई ये चेतावनी

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 12:16 PM (IST)

    यूपी के संभल में करीब 123 भवन जर्जर अवस्था में मिले हैं। ऐसे में भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर स्वयं ही इन्हें ध्वस्त करने के लिए कहा गया है। साथ ही स्वयं ध्वस्त न करने पर पालिका की टीम द्वारा ध्वस्त कराने की चेतावनी दी है। पालिका की ओर से बताया गया जर्जर भवन के रूप में चिंहित किए गए भवनों में मकान व दुकान सभी शामिल हैं।

    Hero Image
    सर्वे के दौरान करीब 123 भवन जर्जर अवस्था में म‍िले।

    जागरण संवाददाता, संभल। नगर पालिका की ओर से कराए गए सर्वे के दौरान करीब 123 भवन जर्जर अवस्था में मिले हैं। ऐसे में भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर स्वयं ही इन्हें ध्वस्त करने के लिए कहा गया है। साथ ही स्वयं ध्वस्त न करने पर पालिका की टीम द्वारा ध्वस्त कराने की चेतावनी दी है। पालिका की ओर से बताया गया जर्जर भवन के रूप में चिंहित किए गए भवनों में मकान व दुकान सभी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय नगर पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जहां सड़क व अन्य सरकारी संपत्ति पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटवाया जा रहा है। इसी बुलडोजर एक्शन के दौरान पालिका की ओर से क्षेत्र के 123 भवनों को चिंहित किया गया है। जो कि जर्जर अवस्था में हैं और उनके गिरने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

    पालिका की ओर से अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर पालिका की ओर से कुछ समय पहले पालिका अधिनियम के प्रावधानों के तहत सर्वे कराया गया था, जिसमें टीम द्वारा करीब 123 ऐसे भवनों को चिंहित किया गया था जो कि जर्जर अवस्था में थे। इतना ही नहीं यदि अचानक से यह भवन धराशाही हो जाए तो वहां पर हादसे का डर बना हुआ था और उसकी वजह से जनहानि की आशंका थी। उन्होने कहा कि ऐसे में पालिका प्रशासन की ओर से चिंहित किए गए भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे स्वयं ही इन भवनों को ध्वस्त करने के लिए कहा गया है।

    साथ ही चेतावनी भी दी गई है यदि वह स्वयं इन जर्जर भवन को ध्वस्त नहीं करते हैं तो पालिका कर्मचारियों व संसाधनों की मदद से उन्हें ध्वस्त करा दिया जाएगा। साथ ही उस पर आया खर्च भी भवन स्वामी से वसूला जाएगा। मालूम हो कि कुछ दिन पहले जामा मस्जिद कमेटी द्वारा जर्जर दुकानों के भवन को स्वयं ही तोड़वा दिया गया था।

    नाले के उपर बनाया गया निर्माण पालिका कर्मियों ने किया ध्वस्त

    नगर के मुहल्ला हिलाली सराय में एक नाले के उपर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया था, जिसकी जानकारी के बाद पालिका प्रशासन की ओर से भवन स्वामी को नोटिस जारी कर चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा उस अतिक्रमण को नहीं हटवाया गया। ऐसे में गुरुवार को पालिका कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और नाले के उपर अवैध कब्जा करके किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पालिका की ओर से की गई कार्रवाई को देखकर लोगों में खलबली मच गई थी।

    यह भी पढ़ें: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन ने दी राहत, नोटिस का जवाब देने के लिए फिर बढ़ाया एक सप्ताह का समय

    यह भी पढ़ें: Sambhal News: पाकिस्तानी मौलाना से ऑनलाइन कॉल का वीडियो वायरल, सर्वे के दौरान बवाल में जान गंवाने वाले को बताया गया शहीद