Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से खलबली: रिश्वत लेते बड़े बाबू गिरफ्तार, फर्द से लोन हटाने के नाम पर ले रहा था घूस

    मनिहारान तहसील में एंटी करप्शन टीम ने संग्रह अनुभाग के बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने नौ साल पहले जमा किए गए लोन को खतौनी से हटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई की है।

    By Vishva Pratap Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 29 Apr 2025 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    पांच हजार रुपये रिश्वत लेते बड़े बाबू गिरफ्तार।

    संवाद सूत्र, जागरण. रामपुर मनिहारान/सहारनपुर। रामपुर मनिहारान तहसील में संग्रह अनुभाग में बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोप है कि नौ साल पुराना लोन जमा करने और बैंक से नोड्यूज लेने के बावजूद बड़ा बाबू दुर्गा प्रसाद उनकी खतौनी से लोन की राशि हटाने के नाम पर रुपये मांग रहा था। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी करप्शन थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि नानौता थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी रामवीर सिंह ने कई साल पहले पांडुखेड़ी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से मई 2016 में 18.50 लाख रुपये लोन लिया था। कर्ज न जमा पर बैंक ने तहसील को रिकवरी के लिए भिजवा दिया था। बाद में रामवीर सिंह ने बैंक में लोन की राशि जमा करा दी और नोड्यूज ले लिया।

    नोड्यूज के बावजूद फर्द से लोन हटाने के नाम पर ले रहा था घूस

    उन्होंने खतौनी से लोन की राशि हटवाने के लिए तहसील में संग्रह अनुभाग में बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद से गुहार लगाई, लेकिन दुर्गा प्रसाद ने बिना रुपये लिए लोन राशि हटाने से इनकार कर दिया था। बाद में पांच हजार रुपये में लोन हटाने की बात तय हुई। उनके बेटे डा. अरुण कुमार सिंह ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन थाने में कर दी। टीम ने सोमवार को तहसील में अपने कार्यालय में पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहे दुर्गा प्रसाद कपिल पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी सूर्य विहार, प्रद्युम्न नगर को गिरफ्तार कर लिया।

    56 वर्षीय दुर्गा प्रसाद ने 26 नवंबर 2011 को ज्वाइनिंग की थी। एंटी करप्शन टीम उसे पकड़कर सदर बाजार थाने ले आई। पूछताछ के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः कार से आ रहीं तेज-तेज आवाजों पर रुक गए लोग... पुलिस बुलाकर खुलवाया गेट तो मच गया बीच सड़क पर हंगामा

    ये भी पढ़ेंः खंभे से बांधा और ईंट पत्थरों से मारा... प्रेमिका से मिलने गए हिंदू युवक को तालिबानी सजा, पीड़ित ने छोड़ा शहर