Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur: पंचकूला-देहरादून हाईवे के ढाबे पर खाना खा रहे थे युवक, अचानक उन पर बरसने लगीं गोलियां...

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:37 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर में पंचकूला-देहरादून हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने थार सवार दो युवकों पर गोलियां बरसाईं जिससे वे घायल हो गए। घटना नकुड़ थाना क्षेत्र में हुई जहां महादेव होटल पर खाना खाते समय सुमित और गौरव नामक युवक हमलावरों का शिकार हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गाड़ी में आए हमलावरों ने बरसाईं गोलियां (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पंचकूला-देहरादून हाईवे पर देर रात बाइक सवारों ने ढाबे पर खाना खा रहे दो युवकों पर गोलियां बरसा दी। दोनों युवकों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया। दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार देर रात करीब दस बजे की है।

    पंचकूला हाईवे पर स्थित महादेव होटल पर गांव सबदलपुर निवासी सुमित पुत्र राजकुमार और गौरव पुत्र सोमपाल निवासी गांव सहजवा थार से एक ढाबे पर पहुंचे। ढाबे पर बैठकर दोनों युवक खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर छह युवक पहुंचे। आरोपितों ने सुमित और गौरव से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने गोलियां चला दी, जिसमे सुमित को एक गोली और गौरव के दो गोली लगी हैं। इसके बाद आरोपित युवक फरार हो गए।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में घायल गौरव के चाचा राजबल सिंह ने आरोपित प्रद्युमन पुत्र मेहताब, सोनिया, मनोनित पुत्र सतीश निवासी गांव मोहिद्दीनपुर, दीपक और शेखर पुत्र अशोक गांव सहजता थाना रामपुर, पंकज गांव बढ़ोतरी के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

    बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपित पंकज और मनोनित को गिरफ्तार कर राजफाश किया। आरोपितों के कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपित पंकज पर पहले से ही सात मुकदमे और मनोनित पर एक मुकदमा दर्ज है।

    यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News : हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, परि‍वार में चल रही है रंजि‍श, चाचा से हुई थी कहासुनी

    पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहा था विवाद 

    मनोनित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रद्युमन, दीपक, गौरव और सुमित चारों होटल में पार्टनर थे। प्रद्युमन का गौरव और सुमित से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रद्युमन ने देहरादून में छह महीने पहले गौरव और सुमित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। तभी से रंजिश चली आ रही है। मौका देखकर आरोपितों ने बुधवार रात को वारदात को अंजाम दिया।