Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News : हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, परि‍वार में चल रही है रंजि‍श, चाचा से हुई थी कहासुनी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के गांव दादूपुर में पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के चाचा समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मोनू के चाचा के घर में चोरी हुई थी जिसके बाद से ही दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी।

    Hero Image
    दादूपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

    संवाद सूत्र, जागरण, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। खादर के गांव दादूपुर में रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर को रास्ते में रोक कर गोली मार दी गई। अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया। हत्या का आरोप मृतक के चाचा समेत तीन लोगों पर लगा है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है। दोनों पक्ष एक ही खानदान से हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक पर कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर निवासी 36 वर्षीय मोनू पुत्र सतीश गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बाइक पर सवार होकर गांव खानपुर से अपने गांव आ रहा था। घर के निकट पहुंचा तो पुरानी रंजिश के चलते उसकी चाचा करतार व पारिवारिक दो सदस्यों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

    आरोप है क‍ि दूसरे पक्ष ने अवैध असलहा से गोली चला दी, जो मोनू के पेट में लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन मौके पर पहुंचे और घायल मोनू को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    थाना प्रभारी जयवीर सिंह और सीओ सदर डा. रवि शंकर पुलिस फोर्स के साथ गांव दादूपुर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में अधीनस्थों से बात की और आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम गठित करने का निर्देश दिया।

    सीओ सदर डा. रवि शंकर ने बताया कि मोनू के चाचा वतन के घर में एक माह पूर्व चोरी हुई थी। उसी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश बनी थी और गुरुवार की शाम दोनों के बीच बहस हुई। गोली लगने पर मोनू की मौत हो गई। स्वजन ने चाचा व दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान से भी शातिर निकली बुलंदशहर की प्रीति, प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, बता दी स्वाभाविक मौत

    इस तरह बनी दोनों पक्षों में रंजिश 

    मृतक मोनू के चाचा वतन के मकान में लगभग दो महीना पहले चोरी की घटना हुई थी। उसमें दूसरे चाचा करतार पर वारदात कराने का शक जताया जा रहा था। यह भी पता चला है कि करतार वर्ष 2017 में भी हत्या के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था। मोनू के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं और वह पुरकाजी थाने का हिस्ट्रीशीटर था। पुलि‍स का मानना है क‍ि दोनों पक्ष अपनी हनक कायम रखना चाहते हैं।