मेरठ की मुस्कान से भी शातिर निकली बुलंदशहर की प्रीति, प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, बता दी स्वाभाविक मौत
Bulandshahar News बुलंदशहर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 12 वर्षीय भतीजी द्वारा घटना देखने और बताने पर मामले का राजफाश हुआ। मृतक के भाई ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

संवाद सूत्र, जागरण, बीबीनगर (बुलंदशहर)। मेरठ में सौरभ को पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। इससे भी अधिक शातिर बुलंदशहर की प्रीति निकली। उसने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसे स्वाभाविक मौत का रूप भी दे दिया। मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
प्रेमी भतीजे संग मिलकर की पति की हत्या
महिला ने प्रेमी भतीजे संग मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। स्वाभाविक मृत्यु मानकर स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, इस हत्याकांड की चश्मदीद मृतक की 12 वर्षीय भतीजी ने पूरे मामले से अपने पिता को अवगत कराया तो घटना का राजफाश हुआ। मंझले भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सगे भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
सोमवार की रात हुई ओमपाल की मौत
घटना थाना बीबीनगर अंतर्गत ग्राम परतापुर में सोमवार रात की है। गांव निवासी देवीशरण, रविकरन और ओमपाल पुत्रगण मोहर सिंह सगे भाई हैं। 30 वर्षीय ओमपाल सबसे छोटा था जो मजदूरी करता था। ओमपाल के परिवार में पत्नी प्रीति व दो पुत्री हैं, वह पड़ोस में ही परिवार के साथ रहता था। ओमपाल के मंझले भाई रविकरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की रात ओमपाल की मौत हुई।
गला दबाकर की गई हत्या
मंगलवार को स्वाभाविक मौत मानकर स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बुधवार की शाम रविकरन की 12 वर्षीय पुत्री ने बताया कि चाचा ओमपाल की हत्या चाची प्रीति और सगे भतीजे अभय पुत्र देवीशरण ने गला दबाकर की है। पुलिस ने बुधवार की देर शाम घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक राहुल चौधरी ने बताया कि रवि करन की तहरीर पर ओमपाल की पत्नी प्रीति और प्रेमी अभय को से पूछताछ की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस ने गुरुवार को प्रीति और अभय को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अभय और प्रीति के थे संबंध
रविकरन के अनुसार ओमपाल व उसकी पत्नी प्रीति के बीच अभय पुत्र देवीशरण के साथ अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा होता रहता था। अभय अविवाहित है। रविकरन का दावा है कि उसने भी एक बार रात में अभय को प्रीति से उसके घर में मिलते देखा था।
प्रीति ने पकड़े हाथ अभय ने घोंटा गला
रवि करन के अनुसार उसकी 12 वर्षीय पुत्री अकसर खेलने के लिए ओमपाल के घर चली जाती थी तथा कई बार वहीं सो जाती थी। सोमवार की शाम को भी वह अपने चाचा ओमपाल के घर गई थी और वहीं सो गई थी। ओमपाल की मौत के बाद से उसकी पुत्री गुमसुम डरी हुई थी।
यह भी पढ़ें- Saurabh Murder Case: पति की हत्यारोपित मुस्कान ने जेल प्रशासन के सामने रखी नई मांग, गर्भवती होने के आधार पर...
इस विषय में जब उसने व उसकी पत्नी सुधा ने पुत्री से प्यार के साथ डरे रहने के विषय में पूछा तो उसने बताया कि सोमवार को जब वह चाची के घर सोई हुई थी तो रात में जैसे ही उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि प्रीति चाची ने हाथ पकड़े थे और अभय भैया चुन्नी से ओमपाल चाचा का गला दबा रहे थे। इसे देख उसने डर और घबराहट के कारण किसी को यह बात नहीं बताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।