Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Murder Case: पति की हत्यारोपित मुस्कान ने जेल प्रशासन के सामने रखी नई मांग, गर्भवती होने के आधार पर...

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:09 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपित मुस्कान पांच महीने की गर्भवती है। उसने जेल प्रशासन से जमानत के लिए हाई कोर्ट में सरकारी वकील की मांग की है। मुस्कान का कहना है कि वह बच्चे को जन्म देकर उसका पालन-पोषण करना चाहती है। गौरतलब है कि निचली अदालत से उसकी जमानत खारिज हो चुकी है।

    Hero Image
    पति की हत्यारोपित मुस्कान ने जेल प्रशासन के सामने रखी नई मांग

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ हत्याकांड की आरोपित मुस्कान ने जेल प्रशासन के समक्ष मांग रखी है कि हाई कोर्ट में उसे सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराया जाए। पांच माह की गर्भवती होने को आधार बनाकर वह जमानत पाना चाहती है।

    यह है मेरठ का सौरभ मर्डर कांड

    मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में नगर के इंद्रानगर निवासी सौरभ से लव मैर‍िज की थी। वर्ष 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ के लंदन जाने के बाद साहिल और मुस्कान और करीब आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि गत तीन मार्च की रात सौरभ को नशे की दवा देने के बाद साहिल और मुस्कान ने चाकू से उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद उन्होंने शव को नीले ड्रम में सीमेंट से जमा दिया था। इसके बाद दोनों आरोपित शिमला, मनाली और कसोल घूमने के बाद वापस लौटे थे। 18 मार्च को इस वारदात का पर्दाफाश हुआ था। उसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों मेरठ की जेल में बंद हैं।

    गर्भवती होने के आधार पर चाहती है जमानत

    जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान और साहिल की जमानत निचली अदालत से खारिज हो चुकी है। मुस्कान चाहती है कि हाई कोर्ट में उसे सरकारी अधिवक्ता दिया जाए, ताकि गर्भवती होने के आधार पर जमानत पा सके। पांच माह की गर्भवती होने के कारण मुस्कान से जेल में काम कराना भी बंद कर दिया है।

    अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में स्वस्थ्य मिला है बच्चा

    शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाली मुस्कान की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें उसके गर्भ में पांच माह का बच्चा स्वस्थ्य मिला हैं। जेल प्रशासन ने मुस्कान को वहां बंद गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

    नीले ड्रम और सीमेंट विक्रेता कर चुके हैं आरोपितों की पहचान

    गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई सौरभ हत्याकांड की सुनवाई में अदालत में सीमेंट विक्रेता और ड्रम विक्रेता अलग-अलग दिन पेश हुए थे। जेल से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हत्यारोपित मुस्कान और साहिल शुक्ला को दिखाया गया। दोनों ने मुस्कान को देखते ही उनकी दुकानों से सीमेंट और नीला ड्रम लेने सबंधी बयान दिए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner