चौराहे पर फर्राटा से दौड़ रही थी नगर आयुक्त की एस्कॉर्ट गाड़ी, नियम तोड़ने पर उठाया ऐसा कदम कि सभी कर रहे सराहना
सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान ने लाल बत्ती पार करने पर अपनी एस्कार्ट गाड़ी का एक हजार रुपये का चालान कराया। उन्होंने कहा कि यदि हम कानून नहीं मानेंगे तो और कौन मानेगा। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर लगी लालबत्ती का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतने को कहा है। जेब्रा क्रासिंग पार करने पर सीसीटीवी कैमरों से वाहन को डिटेक्ट कर चालान किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। Saharanpur News: नगरायुक्त संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट तिराहे पर लाल बत्ती होने के बावजूद नहीं रुकने पर मंगलवार को स्वयं अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का एक हजार रुपये का चालान कराया। उन्होंने कहा कि यदि हम कानून नहीं मानेंगे तो और कौन मानेगा।
शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर लगी लालबत्ती का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतने को कहा है। जेब्रा क्रासिंग पार करने पर सीसीटीवी कैमरों से वाहन को डिटेक्ट कर चालान किया जाएगा।
नगरायुक्त संजय चौहान ने मंगलवार को आइसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में बैठकर पूरी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि लालबत्ती होने पर भी चौराहों-तिराहों पर वाहन न रुककर फर्राटे के साथ जा रहे हैं और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने आइसीसीसी में सुबह अपने आने की रिकॉर्डिंग का वीडियो भी देखा।
एस्कॉर्ट गाड़ी भी जेब्रा क्रॉसिंग पर नहीं रुकी
नगर आयुक्त ने देखा कि लालबत्ती पर उनकी गाड़ी तो रुक गई थी, लेकिन आगे चल रही उनकी एस्कॉर्ट गाड़ी आगे जेब्रा क्रॉस करने के बाद रुकी। उन्होंने अधिकारियों को अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का एक हजार रुपये का चालान करने के निर्देश दिए।
चौराहों पर निगरानी रखने के दिए निर्देश
नगरायुक्त ने आइसीसीसी व निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख चौराहों पर पूरी निगरानी रखें और जो भी वाहन लालबत्ती का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए उसका चालान किया जाए, चाहे वाहन किसी का भी हो। उन्होंने कलक्ट्रेट और घंटाघर चौक पर लालबत्ती का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद अन्य प्रमुख चौराहों पर भी यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने दिसंबर में लालबत्ती लांघने वाले वाहनों के 10 लाख रुपये के चालान करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
बेसहारा लोग सड़कों पर न सोएं, रैन बसेरे में है सुविधा
नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रवर्तन दल और अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वह बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के निकट, घंटाघर आदि क्षेत्रों में एनाउंसमेंट करें, ताकि सर्दी में बेसहारा लोग स्टेशन के बाहर या सड़क किनारे न सोने पाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर सोने वालों को रैन बसेरों में जगह दी जाएगी। नगरायुक्त ने यह निर्देश जनसुवाई के दौरान दिए।
ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2025: सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ रोमांच भी, ड्रोन शो-विंटेज कार रैली का एडवेंचर, नोट कीजिए तारीख
ये भी पढ़ेंः Sambhal News: 46 साल पुराना मंदिर मिलने के बाद अब 22 कुओं का तलाश, दूसरे कुएं की खुदाई शुरू
नाले साफ करने के निर्देश
नगरायुक्त ने स्वास्थ विभाग को भी निर्देश दिए कि नालों की सफाई करते हुए नालों को डैमेज न करें। नालों में मशीन उतारते हुए पहले यह देख लें कि नालों की चौड़ाई एवं गहराई कितनी है। उन्होंने सड़कों की धुलाई के लिए एसटीपी से उपचारित पानी लेकर उसका उपयोग करने के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पांच शिकायतें आयी। जिनमें से एक का तत्काल निस्तारण कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।