Taj Mahotsav 2025: सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ रोमांच भी, ड्रोन शो-विंटेज कार रैली का एडवेंचर, नोट कीजिए तारीख
Taj Mahotsav 2025 Agra आगरा का प्रसिद्ध ताज महोत्सव इस साल 13 दिनों तक चलेगा। 18 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में ड्रोन शो विंटेज कार रैली पतंगबाजी और साहित्य उत्सव जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे। महोत्सव में प्रवेश शुल्क 50 रुपये प्रति व्यक्ति होगा और तीन वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। ताज महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ इस बार रोमांच का रंग भी जुड़ेगा। महोत्सव में ड्रोन शो, विंटेज कार रैली और पतंगबाजी के आकर्षण के साथ ही साहित्य प्रेमियों के लिए साहित्य उत्सव भी कराया जाएगा। महोत्सव 10 के बजाय 13 दिन तक चलेगा। ताज महोत्सव की थीम के लिए आमजन से सुझाव मांगे जाएंगे।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में ताज महोत्सव समिति की पहली बैठक की। पर्यटन विभाग ने ताज महोत्सव के आयोजन को एजेंडा प्रस्तुत किया। आयोजन को तीन दिन बढ़ाते हुए 18 फरवरी से दो मार्च तक कराने का निर्णय लिया गया।
फरवरी में होता है कार्यक्रम
वर्ष 1992 में शुरू हुआ महोत्सव प्रतिवर्ष 18 से 27 फरवरी तक होता रहा है। महोत्सव में पिछले वर्ष हुए कार्यक्रमों के साथ नए कार्यक्रमों को शामिल करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। शिल्पग्राम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लोकप्रियता को देखते हुए शहर के किसी अन्य बड़े स्थान पर कार्यक्रम कराने की संभावना तलाशने की जिम्मेदारी डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपी गई।
जल्द जारी होंगे टेंडर
शिल्पग्राम, सदर बाजार, सूरसदन, ग्यारह सीढ़ी, दशहरा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं व जनसुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली को दिए गए। लाइटिंग, सजावट, प्रचार-प्रसार, कलाकारों के चयन आदि से संबंधित टेंडर एक सप्ताह में जारी किए जाएंगे। डीएम को निर्धारित समय पर स्थानीय, प्रदेशीय व राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का चयन करने, कार्यक्रमों के तिथिवार आयोजन की सूची तैयार करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। एडीएम सिटी अनूप कुमार, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स, टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राजीव सक्सेना, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, दीपक दान मौजूद रहे।
ताज महोत्सव का फाइल फोटो।
पहले आओ पहले पाओ के आधार आवंटित हाेंगी स्टाल
महोत्सव में इस बार स्टाल का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होेगा। महोत्सव समिति की आय बढ़ाने को अस्थायी स्टाल की दर 10 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। स्टाल आवंटन समिति की अध्यक्ष सीडीओ प्रतिभा सिंह को आगरा मंडल के उत्कृष्ट उत्पादों, एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल उत्पादों और यूपी हैंडीक्राफ्ट की बेस्ट स्टाल लगवाने के निर्देश दिए गए।
50 रुपये रहेगा प्रवेश शुल्क
महोत्सव में प्रवेश शुल्क विगत आयोजन की तरह 50 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा। तीन वर्ष तक के बच्चों को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। स्मार्ट सिटी के मेरा आगरा एप और बुक माई शो के माध्यम से आनलाइन टिकट बुक की जा सकेंगी।
ये भी पढ़ेंः Sambhal News: 46 साल पुराना मंदिर मिलने के बाद अब 22 कुओं की तलाश, दूसरे के लिए खुदाई शुरू
ये भी पढ़ेंः यूपी की सत्ता में वापसी के लिए मायावती ने किया बड़ा बदलाव, बरेली मंडल में बसपा ने सौंपी जिम्मेदारियां
ताज खेमा पर भी होंगे कार्यक्रम
ताज महोत्सव में पिछली बार शिल्पग्राम, सदर बाजार, सूरसदन, सेल्फी प्वाइंट आई लव आगरा, यमुना आरती स्थल, ताज व्यू गार्डन, ग्यारह सीढ़ी और फतेहपुर सीकरी में कार्यक्रम कराए गए थे। इन स्थानों के साथ इस बार पर्यटन निगम के होटल ताज खेमा पर भी कार्यक्रम कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।