Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठबंधन में रार! कांग्रेस-सपा नेताओं में जुबानी जंग जारी...पूर्व विधायक माविया अली सांसद इमरान मसूद पर हुए हमलावर

    UP Politics आशु मलिक के बाद माविया अली ने सांसद इमरान मसूद पर हमला बोला है कांग्रेस को मूर्खों की पार्टी बताया है। माविया ने इमरान मसूद पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जेल जाने के डर से भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मसूद अपनी सीट बचाने के लिए भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

    By Praveen Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Fri, 09 May 2025 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और पूर्व विधायक माविया अली की तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण देवबंद। आइएनडीआइए गठबंधन नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सहारनपुर देहात से सपा विधायक आशु मलिक के बाद अब वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व विधायक माविया अली सांसद इमरान मसूद पर हमलावर हुए है। माविया अली ने कांग्रेस को मूर्खों की पार्टी बताते हुए इमरान मसूद पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया को दिए बयान में पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि सांसद इमरान मसूद जेल जाने के डर से भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को खत्म करने का भाजपा से ब्याना लिया है। वह अपनी सीट बचाने के लिए भाजपा तक में शामिल हो सकते हैं।

    उन्होंने सांसद मसूद का लखनऊ स्थित पांच कालिदास मार्ग के बीच संबंध बताया और कहा कि यदि मुख्यमंत्री कार्यालय में आगमन का रजिस्टर और सांसद की काल डिटेल चेक की जाए तो यह साफ हो जाएगा कि इमरान मसूद भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

    पूर्व विधायक माविया अली।

    इमरान मसूद पर बोला हमला

    पूर्व विधायक माविया अली ने कहा, कि इमरान मसूद अपने दम पर सांसद नहीं बने बल्कि कांग्रेस ने सपा से गठबंधन किया था, इसलिए उन्हें जीत मिली। माविया ने कहा कि यदि इमरान मसूद जिले की सातों सीटों पर प्रत्याशी लड़ाते है तो सपा उन्हें कहीं टिकने नहीं देगी।

    इमरान मसूद ने कही ये बात

    वहीं, माविया अली के बयान पर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले लोग केवल राजनीति में अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग याद करें कि वर्ष 2024 में गठबंधन के खिलाफ और उससे पहले एक स्थानीय चुनाव में अपनी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे थे।

    ये भी पढ़ेंः सेना का हवलदार परिवार सहित DCP कार्यालय पर धरने पर बैठा, चोरी के मामले में पुलिस ने कर दिया 'खेल'

    ये भी पढ़ेंः लग्जरी कारों की चेकिंग में मिला कुछ ऐसा, पुलिस रह गई हैरान; टीम को SSP ने 5 हजार रुपये दिया इनाम

    गठबंधन नेताओं में क्यों छिड़ी जुबानी जंग

    दरअसल, पूरा विवाद इमरान मसूद के एक बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने सहारनपुर देहात से एमएलसी शाहनवाज खान को चुनाव लड़वाने की बात कही थी। इसके बाद देहात से सपा विधायक आशु मलिक सांसद इमरान मसूद के खिलाफ मुखर हो गए थे। अब इमरान मसूद ने जिले की सभी सातों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। जिसके बाद से सांसद व सपा नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है।