Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना का हवलदार परिवार सहित DCP कार्यालय पर धरने पर बैठा, चोरी के मामले में पुलिस ने कर दिया 'खेल'

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:49 PM (IST)

    Agra News जगदीशपुरा के बोदला निवासी हवलदार दिनेश सिंह के घर में हुई चोरी के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज होकर वह अपने परिवार के साथ डीसीपी सिटी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि पुलिस ने चोरी का माल बरामद नहीं किया और सामान की लिस्ट वाली तहरीर बदलवा दी। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    Agra News: सेना में हवलदार परिवार के साथ डीसीपी सिटी कार्यालय पर धरने पर बैठा।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हवलदार दिनेश सिंह न्याय की आस में गुरुवार को अपने परिवार सहित डीसीपी नगर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला निवासी दिनेश सिंह के घर 22 मार्च को लाखों रुपये के गहनों की चोरी हुई थी। चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन अब तक चोरी गया सामान बरामद नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवलदार दिनेश सिंह का आरोप है कि पुलिस ने उनसे चोरी गए सामान की सूची बदलवाई और बिना स्पष्ट जानकारी के तहरीर दर्ज की गई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने बार-बार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर दिनेश सिंह अब परिवार सहित डीसीपी सिटी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

    डीसीपी सोनम कुमार के दफ्तर के बाहर बैठे

    गुरुवार को जब डीसीपी सोनम कुमार अपने कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने फौजी की परेशानी को नजरअंदाज करते हुए सीधे अपनी एसी कार से उतरकर एयरकंडीशंड चैंबर में प्रवेश कर लिया। प्रशासन की इस असंवेदनशीलता से आहत होकर हवलदार दिनेश सिंह तिरंगा हाथ में लेकर डीसीपी कार्यालय के अंदर पहुंच गए।

    छुट्टी हो चुकी है रद्द

    दिनेश सिंह की छुट्टी रद्द हो चुकी है, लेकिन वह ड्यूटी पर लौटने की बजाय अपने परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह मामला न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि दर्शाता है कि एक सैनिक को भी न्याय पाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है।

    ये भी पढ़ेंः कासगंज की राजनीति में खलबली: चेयरमैन के खिलाफ बगावत में उतरे 13 सभासद, डीएम मेधा रूपम को सौंपा इस्तीफा

    ये भी पढ़ेंः इंसानियत शर्मसारः मोर्चरी में मृतकों की जेब से नौ हजार रुपये चोरी, स्वजन ने अस्पताल में किया हंगामा

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।