Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानियत शर्मसारः मोर्चरी में मृतकों की जेब से नौ हजार रुपये चोरी, स्वजन ने अस्पताल में किया हंगामा

    Updated: Fri, 09 May 2025 12:50 PM (IST)

    जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखे दो मृतकों की जेब से नौ हजार रुपये चोरी हो गए। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों को रुपये गायब होने का पता चला जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया। सीएमएस ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की जेब से जिला अस्पताल की मोर्चरी में मृतकों की जेब से नौ हजार रुपये चोरी हो गए |

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर कटघरे में हैं। बुधवार देर शाम जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड व मोर्चरी के बीच दो मृतकों की जेब से नौ हजार रुपये चोरी हो गए। गुरुवार दोपहर शव के हुए पोस्टमार्टम के दौरान स्वजन को दोनों की जेब से रुपये चोरी की बात पता चली। इस पर स्वजन ने हंगामा शुरू किया। देर शाम सीएमएस ने शहर कोतवाली पुलिस को इस मामले में शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरपुर निवासी अमित (21) पुत्र धर्मवीर और उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा निवासी भूदेव व निखिल (14) पुत्र अवनेश एक ही बाइक पर सवार बुधवार देर शाम उलैया गांव एक शादी समारोह में जा रहे थे।

    बिल्सी क्षेत्र के गांव सतेती व हैदलपुर के बीच पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें अमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि भूदेव की जिला अस्पताल लाने पर मौत हुई थी। पुलिस सभी को जिला अस्पताल लेकर आई थी। यहां डाक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद भूदेव व अमित के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। दोनों युवकों के शव मोर्चरी तक इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी लेकर गए थे। इसके बाद मोर्चरी के गेट पर ताला लगा दिया था।

    दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए आए थे अस्पताल

    गुरुवार को बिल्सी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। यहां पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोपहर के समय दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए। इसी बीच अमित के चाचा राजवीर ने उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये की पोस्टमार्टम हाउस कर्मचारियों से जानकारी की।

    कपड़ों की जेब में नहीं थे रुपये

    इस पर राजवीर को जानकारी हुई की अमित के कपड़ों की जेब में कोई रुपये नहीं थे। इधर, भूदेव के स्वजन ने भी उसकी जेब के चार हजार रुपये होने की पुष्टि। तब कर्मचारियों ने भूदेव के भी कपड़ों में रुपये नहीं होने की बात बताई गई। इससे स्वजन हैरान रह गए।

    कर्मचारियों पर लगाए आरोप

    स्वजन पहले तो पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों पर आरोप लगाकर हंगामा करते रहे, लेकिन जब पंचनामा भरने आई बिल्सी पुलिस से बात की गई। इस दौरान पता चला कि पंचनामा की कार्रवाई के दौरान दोनों युवकों की जेब में रुपये नहीं थे। इसके चलते स्वजन का आरोप है कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर शव रखने की मोर्चरी तक ही किसी ने युवकों की जेब से रुपये चोरी किए है।

    शिकायत कर कार्रवाई की मांग

    अमित के चाचा राजवीर ने सीएमएस डॉक्टर कप्तान सिंह से इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। सीएमएस ने शहर कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया है। वहीं, राजवीर ने चोरी के आरोप में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

    अपहरण कर हत्या: 5 लाख की फिरौती के लिए किशोर का मर्डर, लाश दफनाने से पहले पुलिस की मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार


    Firozabad News: आयुध उपस्कर निर्माणी की सुरक्षा बढ़ाई गई, ब्लैक आउट का अभ्यास... हाई अलर्ट पर रखा गया है स्टाफ