Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण कर हत्या: 5 लाख की फिरौती के लिए किशोर का मर्डर, लाश दफनाने से पहले पुलिस की मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:36 AM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के शिवाला कला क्षेत्र में 5 लाख की फिरौती के लिए बदमाशों ने एक किशोर आयुष का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जो शव को दफनाने जा रहे थे। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ। पुलिस इंस्पेक्टर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने से बाल-बाल बच गए। किशोर 7वीं कक्षा का छात्र था।

    Hero Image
    Bijnor News: मृत किशाेर की फाइल फोटो और पुलिस टीम ने मुठभेड़ में पकड़ा आरोपित।

    जागरण संवाददाता, चांदपुर (बिजनौर)। Bijnor News: एक किशोर को पांच लाख की फिरौती के लिए बदमाशों ने अपहरण कर मार डाला। किशोर के शव को जमीन में दफन करने जा रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। इस दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गोली इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी और वह बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कला निवासी दीपक कुमार का 14 वर्षीय आयुष छह अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया था।

    पुलिस कर रही थी तलाश

    स्वजन ने अगले दिन थाने में उसकी गुमशुदी दर्ज कराई थी। छह मई की रात ही गांव के रहने वाले प्रशांत, राहुल व दीपक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयुष के पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज भेजा गया था। फिरौती का संदेश मिलते ही किशोर के स्वजन ने इसकी सूचना शिवाला कला पुलिस को दे दी। किशोर का अपहरण किए जाने और फिरौती मांगे जाने का पता लगता ही पुलिस हरकत में आ गई। इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच के साथ ही पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया।

    आयुष का फाइल फोटो।

    पुलिस को जंगल में दिखे संदिग्ध

    गुरुवार की रात शिवाला कला थाना पुलिस के साथ ही स्वाट टीम किशोर को तलाश करते हुए थाना क्षेत्र के ही गांव इमलिया के जंगल में पहुंची थी। यहां जंगल में पुलिस को पांच संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली शिवाला कला थाने के इंस्पेक्टर शैलेंद्र चौहान की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने घायल हो गया।

    पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचे बदमाश

    पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में घायल हुए बदमाश ने अपना नाम अनिकेत पुत्र नरेंद्र निवासी हुसैनपुर कला और बदमाश के साथियों ने नकुल पुत्र नरेश सैनी, उमेश पुत्र उदेश कुमार निवासी हुसैनपुर कला और अनमोल पुत्र संजीव व आकाश पुत्र दिनेश निवासी गांव इमलिया बताया। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने की आयुष का पांच लाख की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या की है और शव को जमीन में दबाने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया है।

    ये भी पढ़ेंः Mission Admission 2025: ग्रेजुएशन के एडमिशन शुरू, सेंट जोंस डिग्री कॉलेज में स्नातक की 1900 सीटों पर प्रवेश

    ये भी पढ़ेंः शासन की कार्रवाई से मची खलबली, मुरादाबाद से अमरोहा तक विवादों में घिरे DPRO वाचस्पति निलंबित

    इकतौला पुत्र था आयुष

    गांव हसैनपुर कला निवासी दीपक कुमार खेती करते हैं और आयुष उनका इकलौता पुत्र था। आयुष की एक बहन भी है। आयुष पड़ोसी गांव गांव कैलनपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज में कक्षा सात का छात्र था। किशोर की हत्या से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।