Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: आयुध उपस्कर निर्माणी की सुरक्षा बढ़ाई गई, ब्लैक आउट का अभ्यास... हाई अलर्ट पर रखा गया है स्टाफ

    Updated: Fri, 09 May 2025 12:14 PM (IST)

    Firozabad News फिरोजाबाद के टूंडला में स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ) में पाकिस्तान से तनाव के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फैक्ट्री को अत्याधुनिक ड्रोन जाल और पैराशूट के आर्डर मिले हैं। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और ब्लैक आउट का अभ्यास कराया जा रहा है। स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का जायजा लेते अधिकारी।

    संस, जागरण. टूंडला (फिरोजाबाद)। पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो सुहाग नगरी भी अपनी सहभागिता निभाएगी। हजरतपुर में संचालित सेना की आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ) से अत्याधुनिक ड्रोन, जाल और पैराशूट भेजे जाएंगे। इसके लिए आर्डर मिल गए हैं। इस बीच फैक्ट्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह राेक लगा दी गई है। ब्लैक आउट का अभ्यास भी कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूंडला-फिरोजाबाद के बीच हाईवे किनारे गांव हजरतपुर स्थित इस फैक्ट्री में सेना के लिए भारी वजन उठाने वाले ड्राेन, फाइटर जहाजों से टैंक उतारने वाले अदृश्य जाल, हाई स्पीड फाइटर जहाजों की लैंडिंग में सहायक जाल, सेना की वर्दी, मच्छरदानी और पैराशूट बनाए जाते हैं।

    पाकिस्तान से तनाव के बीच इनमें से कई चीजों की मांग बढ़ गई है। इसलिए फैक्ट्री के पूरे स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। फैक्ट्री के महाप्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि परिसर में जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। रात में ब्लैक आउट का भी अभ्यास किया जा रहा है। रात में भी गश्त बढ़ाया गया है। सेना की ओर से कुछ चीजों की भी मांग बढ़ी है। वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली में होने वाली सुरक्षा परिषद की बैठक में बुलाया गया है। हम सेना के आदेशों के अनुरूप हर सामान की आपूर्ति समय से करने का प्रयास करेंगे।

    14 मार्च को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था चार्जमैन

    टूंडला: पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में एटीएस ने 14 मार्च को ओईएफ के चार्ज मैन रवेंद्र कुमार को उसके आगरा के बुंदू कटरा स्थित घर से गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही फैक्ट्री की निगरानी बढ़ा दी गई है। अंदर काम करने वाले कर्मचारियाें की भी पूरी निगरानी की जा रही है। उनके स्वजन को जांच के बाद प्रवेश दिया जाता है।

    ये भी पढ़ेंः अलीगढ़-बिजनौर फोरलेन हाईवेः गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के बाद प्रयागराज तक सफर होगा आसान, ट्रैफिक का बदलेगा नक्शा

    Read Also: शासन की कार्रवाई से मची खलबली, मुरादाबाद से अमरोहा तक विवादों में घिरे DPRO वाचस्पति निलंबित