Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी कारों की चेकिंग में मिला कुछ ऐसा, पुलिस रह गई हैरान; टीम को SSP ने 5 हजार रुपये दिया इनाम

    मुजफ्फरनगर में खालापार पुलिस ने 22 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर झारखंड और उड़ीसा से गांजा लाकर बेचते थे। पुलिस ने उनके पास से दो कारें और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। आरोपियों में दो शामली जिले के और एक मेरठ का रहने वाला है। मुख्य आरोपी मनोज गांजा तस्करी का सरगना है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Fri, 09 May 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरनगर के खालापार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित व बरामद गांजा व गाड़ियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। झारखंड और उड़ीसा से गांजा लाकर यहां बेचने वाले तीन तस्करों को खालापार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 22 किलो गांजा, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एमजी हेक्टर और स्विफ्ट डिजायर कार और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपितों में दो शामली जिले के हैं, जबकि एक मेरठ के पल्लवपुरम का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को नवागत एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बुधवार की रात खालापार थाने की पुलिस की टीम वहलना से शामली रोड की तरफ जा रहे बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को संदिग्ध अवस्था में दो कार खड़ी दिखीं। शक होने पर पुलिस ने दोनों कारों से तीन आरोपितों को हिरासत में लिया और कारों की चेकिंग की।

    कारों से 22 किलो अवैध गांजा और एक इलेक्ट्रानिक कांटा मिला। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम मनोज पुत्र मांगेराम निवासी पल्लवपुरम मेरठ, ललित पुत्र राजेंद्र निवासी गांव डांगरौल, थाना कांधला, जिला शामली और मनोज पुत्र सूबे सिंह निवासी गांव बधेव कन्नूखेड़ा जिला शामली बताया।

    वहलना से शामली रोड के बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे से की गिरफ्तारी

    मादक पदार्थ तस्करों का सरगना मनोज पुत्र मांगेराम है। उसने पुलिस को बताया कि झारखंड और उड़ीसा से वह गांजा लाता है। ललित और मनोज उसके दोस्त हैं, जो शामली और मुजफ्फरनगर में गांजा बेचने का काम करते थे। गाड़ी में रखा गांजा मनोज व ललित को देने आया था। गांजा बेचकर जो रुपये इकट्ठा होते हैं, उन्हें आपस में बांट लेते हैं।

    एमजी हेक्टर और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

    आरोपितों के कब्जे से एमजी हेक्टर और स्विफ्ट डिजायर कार के अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए। हेक्टर कार को मनोज अपने दोस्त से मांगकर लाया था। खालापार कोतवाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ सिटी राजू कुमार साव, थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी से खलबली, कई जगहों पर कटिया कनेक्शन पकड़े

    ये भी पढ़ेंः बढ़ते अपराधों पर SSP दिनेश कुमार सिंह की कार्रवाई, औरंगाबाद थाना प्रभारी व लखावटी पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर