Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी से खलबली, कई जगहों पर कटिया कनेक्शन पकड़े

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:27 PM (IST)

    बागपत में बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। शांति नगर समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई। सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लंबे समय से बिल न भरने वाले 10 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    बड़ौत की पट्टी चौधरान में छापेमारी करती ऊर्जा निगंम की टीम। सौ. कर्मचारी

    संवाद सहयोगी, जागरण बड़ौत। बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ गुरुवार को ऊर्जा निगम और विजिलेंस टीम ने मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। शहर के शांति नगर, पट्टी चौधरान और छपरौली रोड सहित कई मोहल्लों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ में आईं। 10 बकाएदारों के कनेक्शन काटते हुए सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नितिन जायसवाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिजली चोरी करते हुए सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

    बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे

    वहीं, लंबे समय से बकाया बिल जमा न करने वाले 10 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी या भुगतान में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छापेमारी में मुख्य शिकायत केंद्र के अवर अभियंता समय सिंह, विजिलेंस जेई मुन्ना लाल, एसडीओ टेस्ट एसडी शर्मा, मीटर टेस्ट जेई सुरेशपाल, टीजी-2 अतुल श्रीवास्तव शामिल रहे।

    दो आरोपितों को जेल भेजा

    दोघट थाना पुलिस ने नलकूप में चोरी एवं ठेकेदार द्वारा बनवाई जा रही लाइन के विद्युत केबिल आदि सामान चोरी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोघट थाना पुलिस ने विद्युत केबिल एवं अन्य उपकरण चोरी करने के मामले में आरोपितों सूरज उर्फ लद्धड़ व फौजी उर्फ अभिषेक निवासी भभीसा थाना कांधला जनपद शामली को गिरफ्तार किया है।

    चोरी की रिपोर्ट दर्ज

    इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया की 13 फरवरी 2024 को रमाला निवासी अक्षय पुत्र लोकिंद्र ने दोघट थाने पर अपने नलकूप से 900 मीटर केबिल चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि 19 फरवरी 2024 को शमशाद ठेकेदार निवासी असारा ने दोघट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उपकेंद्र टीकरी पर चल रहे विद्युत लाइन के कार्य के लिए पड़ा 1390 मीटर डॉग तार एवं अन्य उपकरण चोरी कर लिए गए।

    ये भी पढ़ेंः 31 सेक्टर और 14 जोन बांटा शहर... हाई अलर्ट पर मेरठ, डीआईजी बोले- 'भ्रामक खबरें और अफवाहें ना फैलाएं'

    आरोपितों को जेल भेजा

    पुलिस मामले में दस आरोपित को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है जबकि सूरज व अभिषेक फरार चल रहे थे। दाहा चौकी प्रभारी रजत ढाका व टीकरी चौकी प्रभारी विपिन गौतम ने पुलिस टीम के साथ दोनो आरोपितों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः इंसानियत शर्मसारः मोर्चरी में मृतकों की जेब से नौ हजार रुपये चोरी, स्वजन ने अस्पताल में किया हंगामा