31 सेक्टर और 14 जोन बांटा शहर... हाई अलर्ट पर मेरठ, डीआईजी बोले- 'भ्रामक खबरें और अफवाहें ना फैलाएं'
Meerut News भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद मेरठ में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर को सेक्टर और जोन में बांटकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सेना के अफसर लगातार मीटिंग कर रहे हैं। छावनी क्षेत्र और हवाई पट्टी पर निगरानी रखी जा रही है। डीआईजी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भारतीय सेना ने अपनी अदम्य वीरता और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के हमलो का करारा जवाब दिया है। दोनों तरफ से हमला होने के बाद शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए। पुलिस-प्रशासन और सेना के अफसरों में समन्वय को लेकर लगातार मीटिंग चल रही है। रात के समय में छावनी क्षेत्र और हवाई पट्टी पर निगरानी बढ़ा दी गई।
शहर में सेक्टर और जोन व्यवस्था लागू कर दी गई। पुलिसकर्मियों को हर स्थिति ने निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए। सेना इंटेलीजेंस, पुलिस इंटेलीजेंस मिलकर आपस में सूचनाएं शेयर कर रेह है। डीआइजी ने बताया कि ऐसे समय में लोगों को उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है।
शहर को 31 सेक्टर और 14 जोन में बांट दिया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी सर्किल अफसरों को दी गई। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया है। आरएएफ और पीएसी की भी दो कंपनी शहर में लगा दी गई है।
थाना मेडिकल थानेदार ने चलाया पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग अभियान- जागरण
सेना के साथ समन्वय को लेकर हुई मीटिंग
एडीजी भानू भास्कर ने बताया कि सेना और पुलिस प्रशासन की संयुक्त मीटिंग हो रही है। लगातार समन्वय बनाकर चला जा रहा है। कुछ गोपनीय मुद्दो को लेकर भी बातचीत की गई है। सेना से कहा गया कि पुलिस हमेशा रियल टाइम तैयार रहेगी। जोन के प्रत्येक जनपद को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी कप्तान अपने अपने जनपदों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेंगे। खुफिया विभाग की पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही छावनी क्षेत्र से लेकर परतापुर हवाई पट्टी की भी निगरानी बढ़ा दी गई। एलआइयू से लेकर पुलिस बल वहां पर हर किसी का मूवमेंट देख रही है।
विभिन्न विभागों की गाइड लाइन का पालन करें
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर सतर्कता बरती जा रही है, ताकि लोग भ्रामक सूचनाएं और अफवाह से बचे। किसी भी प्रकार की गलत सूचना इंटरनेट मीडिया पर साझा ना करें। ऐसी भी कोई सूचना न साझा करें, जो विवादित हो। विभिन्न विभागों के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए। मॉक ड्रिल को आमजन गंभीरता से लें। जनपद में देहात और शहर के अंदर देर रात पुलिस का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः अपहरण कर हत्या: 5 लाख की फिरौती के लिए किशोर का मर्डर, लाश दफनाने से पहले पुलिस की मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः Firozabad News: आयुध उपस्कर निर्माणी की सुरक्षा बढ़ाई गई, ब्लैक आउट का अभ्यास... हाई अलर्ट पर रखा गया है स्टाफ
भीड़ नियंत्रण को 50 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है। पुलिस लाइन में तैनात 50 पुलिसकर्मियों की भीड़ नियंत्रण को टीम बना दी गई है, जो आरएएफ से प्रशिक्षण ले रही है। ताकि आपात स्थिति में भीड़ को कंट्रोल किया जा सकें। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने वाले दो आरोपितों को पकड़ा जा चुका है। साइबर और सर्विलांस की टीम इंटरनेट मीडिया की निगरानी कर रही है। रात के समय देहात और शहर में पुलिस का मूवमेंट बढ़ा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।