Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते अपराधों पर SSP दिनेश कुमार सिंह की कार्रवाई, औरंगाबाद थाना प्रभारी व लखावटी पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:11 PM (IST)

    Bulandshahr SS{ Dinesh Kumar Singh News औरंगाबाद में जमीनी विवाद के चलते प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों पर हमले और क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को रोकने में नाकामी के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी और लखावटी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। नई मंडी चौकी प्रभारी को औरंगाबाद थाने का प्रभार दिया गया है। लापरवाही के चलते यह फैसला लिया गया।

    Hero Image
    औरंगाबाद थाना प्रभारी व लखावटी पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

    संवाद सूत्र , जागरण औरंगाबाद। जमीनी विवाद में प्रधानाचार्य समेत पांच लोगों पर हमला होने व क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम होने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी व लखावटी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। नई मंडी चौकी प्रभारी दारोगा वरुण शर्मा को औरंगाबाद थाने का चार्ज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव मूढ़ी बकापुर में गत दो मई को जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने पांच लोगों का शांति भंग में चालान किया था।

    चार मई को इसी मामले में थाने में तहरीर देकर गांव लौटते समय एक ही परिवार के पांच लोगों पर गुर्जर समुदाय के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें एक प्रधानाचार्य समेत पांच लोग घायल हो गए थे। घायल पक्ष एवं अन्य ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। हंगामा की सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह को खुद मौके पर आना पड़ा था।

    छात्रा का हुआ था अपहरण

    उधर दूसरी ओर दो मई को परीक्षा देने जाते समय बीए की छात्रा अगवा हो गई थी। जिस आरोपित युवक पर अगवा करने का आरोप था, उस युवक का सात मई को पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटका मिला था। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन घंटे तक हंगामा किया था। मौके पर महिला पुलिसकर्मियों के न होने पर थाना प्रभारी को एएसपी के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। देर शाम ही एएसपी रिजुल कुमार ने रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को सौंप दी।

    एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

    एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने देर रात एएसपी की रिपोर्ट का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने उनके स्थान पर कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी प्रभारी वरुण शर्मा को औरंगाबाद थाने का चार्ज सौंपा है।

    लखावटी चौकी प्रभारी भी लाइन हाजिर

    मूढ़ी बकापुर में चार मई की रात जानलेवा हमले में घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह से ग्रामीणों ने लखावटी चौकी प्रभारी मोहित कुमार की शिकायत करते हुए कहा कि पीड़ित पक्ष को रिपोर्ट लिखने का आश्वासन देकर तीन घंटे तक थाने में बिठाए रखा था। थाने से लौटते समय गुर्जर समुदाय के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। एसएसपी ने लखावटी चौकी प्रभारी मोहित कुमार को लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया। दारोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह को चौकी पर तैनात किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः 31 सेक्टर और 14 जोन बांटा शहर... हाई अलर्ट पर मेरठ, डीआईजी बोले- 'भ्रामक खबरें और अफवाहें ना फैलाएं'

    ये भी पढ़ेंः UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी से खलबली, कई जगहों पर कटिया कनेक्शन पकड़े