Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटका प्रेमी; 6 घंटे तक शव के पास बैठकर रोती रही लड़की

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:21 AM (IST)

    Sahranpur News सहारनपुर जिले में एक प्रेम कहानी का अंत हो गया। युवती प्रेमी से मिलने के लिए रात को एक बजे पहुंची थी। जहां उनका विवाद हो गया। इस विवाद में युवक ने युवती का दुपट्टा लिया और पेड़ पर चढ़ गया। देखते ही देखते युवक ने फंदा बनाया और लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती वहां छह घंटे बैठी रोती रही। सुबह स्वजन पहुंचे।

    Hero Image
    बिहारीगढ़: घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी जुटाती पुलिस l जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, बिहारीगढ़ (सहारनपुर)। किसी बात को लेकर हुई अनबन के बाद प्रेमी ने प्रेमिका के दुपट्टे से फंदा बनाया और उसी के सामने पेड़ पर लटककर जान दे दी। उसे रोक पाने में असफल प्रेमिका छह घंटे तक उसके शव के पास बैठकर रोती रही। रविवार सुबह युवक के स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंची। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव सिपुर्द-ए- खाक कर दिया गया। पुलिस प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव बारूगढ़ निवासी 22 वर्षीय समरेज पुत्र हमीद का पास के ही गांव निवासी अनुसूचित जाति की किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी करना चाहते थे। समरेज हरियाणा के एक राइस मिल में काम करता था। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 11 बजे समरेज ने प्रेमिका को फोन कर घर से बाहर मिलने के लिए बुला लिया। किशोरी प्रेमी से मिलने चली गई। इसके बाद दोनों में 15 दिन पूर्व गांव में हुई पंचायत में समरेज के साथ हुई मारपीट को लेकर विवाद हो गया। समरेज ने किशोरी का दुपट्टा छीन लिया।

    गिफ्ट में मोबाइल लाैटाया

    विवाद के चलते किशोरी वहां से घर के लिए चल दी और गिफ्ट में मिला मोबाइल लौटा दिया। उसके कुछ दूर जाते ही समरेज पेड़ पर चढ़ गया और दुपट्टे से फंदा बनाकर लटक गया। समरेज को लटकता देख किशोरी वापस लौटी, लेकिन जब तक समरेज की मौत हो चुकी थी। किशोरी ने दुपट्टा फाड़कर शव को पेड़ से नीचे उतारा।

    रात एक बजे प्रेमी की मौत

    किशोरी ने पुलिस को बताया कि रात एक बजे प्रेमी की मौत हुई। उसने स्वजन को कई बार फोन मिलाया, लेकिन कई घंटे तक फोन नहीं मिला। फोन मिलने पर उसने घटना की जानकारी दी। मृतक युवक के स्वजन व ग्रामीण सुबह मौके पर पर पहुंचे। थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। अभी तहरीर नहीं मिली है। किशोरी से पूछताछ की जा रही है।

    युवक के मुस्लिम होने की वजह से स्वजन कर रहे थे विरोध

    किशोरी और समरेज अलग-अलग संप्रदाय से हैं। दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। समरेज के खेत में मजदूरी करने के दौरान किशोरी की उससे जान पहचान हुई थी। स्वजन को इसका पता चला तो किशोरी के स्वजन ने समरेज के मुस्लिम होने की वजह से विरोध किया।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन का AI से दुरुपयोग, श्रीराधा केलिकुंज आश्रम ने चेतावनी की जारी

    ये भी पढ़ेंः DM अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने किया आठ साल में सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दर्जनभर PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र बदले

    पंचायत में की थी समरेज की पिटाई

    ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले युवती के स्वजन ने गांव में पंचायत कर किशोरी के सामने ही समरेज की पिटाई की थी। इसके बावजूद दोनों शादी की जिद पर अड़े थे। किशोरी ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई की है, जबकि समरेज कक्षा पांच तक पढ़ा था।