Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DM अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने किया आठ साल में सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दर्जनभर PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र बदले

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:15 AM (IST)

    Agra News आगरा में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है जिसमें दर्जनभर पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। तहसीलदार एत्मादपुर मान्धाता प्रताप सिंह को तहसीलदार सदर नवागत एसडीएम हेमंत कुमार को एसडीएम बाह अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) प्रथम ऋषिराव पाल को एसडीएम खेरागढ़ बनाया गया है। गैर जिलों से आगरा आए कई पीसीएस अधिकारियों को अहम तैनाती मिली है।

    Hero Image
    Agra News: आगरा के डीएम हैं अरविंद मल्लप्पा बंगारी।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने रविवार को दर्जनभर पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। तहसीलदार एत्मादपुर मान्धाता प्रताप सिंह को तहसीलदार सदर, नवागत एसडीएम हेमंत कुमार को एसडीएम बाह, अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) प्रथम ऋषिराव पाल को एसडीएम खेरागढ़ बनाया गया है। गैर जिलों से आगरा आए कई पीसीएस अधिकारियों को अहम तैनाती मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ साल में पहली बार इतने अधिक एसडीएम और तहसीलदार के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। सभी अधिकारियों को तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। l एसडीएम न्यायिक फतेहाबाद दिव्या सिंह के पास एसीएम तृतीय का भी अतिरिक्त प्रभार था। जिसे अब हटा दिया गया है। दिव्या सिंह एसडीएम न्यायिक फतेहाबाद ही हैं। 

    बदले गए एसडीएम

    • नवागत एसडीएम संतोष कुमार शुक्ला को एसीएम प्रथम के साथ एसडीएम न्यायिक बाह का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
    • एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव को एसीएम द्वितीय के साथ ही एसडीएम न्यायिक एत्मादपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। l नवागत एसडीएम नीलम तिवारी को एसीएम तृतीय बनाया गया है।
    • एसडीएम बाह सृष्टि के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। उन्हें अपर उप जिलाधिकारी सदर बनाया गया है।
    • नवागत एसडीएम हेमंत कुमार को एसडीएम बाह बनाया गया है।
    • नवागत एसडीएम विनोद कुमार चौधरी को एसडीएम न्यायिक किरावली और एसडीएम न्यायिक खेरागढ़ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

    इन अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

                      

    अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    देवेंद्र प्रताप तहसीलदार किरावली तहसीलदार, एत्मादपुर
    मान्धाता प्रताप सिंह तहसीलदार एत्मादपुर तहसीलदार सदर
    दीपांकर नवागत तहसीलदार तहसीलदार किरावली
    आशीष कुमार त्रिपाठी तहसीलदार फतेहाबाद तहसीलदार बाह
    मनोज कुमार तहसीलदार खेरागढ़ तहसीलदार फतेहाबाद
    सत्येंद्र कुमार नवागत तहसीलदार तहसीलदार खेरागढ़

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में लू का अलर्ट जारी, कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंचा; सावधानी बरतने की अपील

    ये भी पढ़ेंः पेंट और अंडरवियर में 500 के नोट छिपाकर ले जाता था बैंक अधिकारी, बांकेबिहारी मंदिर से चोरी किए थे 9.78 लाख रुपये