Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैंट और अंडरवियर में 500 के नोट छिपाकर ले जाता था बैंक अधिकारी, बांकेबिहारी मंदिर से चोरी किए थे 9.78 लाख रुपये

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:50 AM (IST)

    Banke Bihari Mandir ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दानपात्र से बैंक अधिकारी अभिनव सक्सेना को सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 1.28 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह तीन दिनों से चोरी कर रहा था। बैंक शाखा से 8.50 लाख रुपये और बरामद हुए। कुल 9.78 लाख रुपये की चोरी में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    केनरा बैंक (डैंपियर नगर ब्रांच) में तैनात फील्ड आफिसर अभिनव सक्सेना जेल जाने से पहले पुलिस गिरफ्त में। जागरण।

    जागरण संवाददाता, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दानपेटी की धनराशि गिनने के दौरान पकड़ा गया बैंक अधिकारी पिछले तीन दिनों से कैश चोरी कर रहा था। हर रोज पैसे चोरी करने के बाद बैंक शाखा जाकर अलमारी में छुपाता था। शनिवार को सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग से पकड़े जाने के बाद उसके पास से 1.28 लाख रुपये बरामद हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने कमर के नीचे पेंट और अंडरवियर में 500 के 218 एवं 200 के 98 नोट छिपाकर रखे थे। इसके बाद पुलिस ने बैंक की अलमारी में रखे 8.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। कुल 9,78,600 रुपये की चोरी में मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। बैंक प्रबंधन ने शाम को ही निलंबन की कार्रवाई कर दी।

    मंदिर की दान पेटियां हर माह खुलती हैं। कैश की गिनती में चार बैंकों से प्रतिनिधि समेत 40 लोग मौजूद रहते हैं। सीसीटीवी की निगरानी में गिनती के बाद धनराशि को बैंक में जमा कराया जाता है।

    शनिवार को केनरा बैंक (डैंपियर नगर ब्रांच) में तैनात फील्ड आफिसर अभिनव सक्सेना कैश की गिनती के दौरान चोरी करते हुए पकड़ा गया था। उसके पास से 1,28,600 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह तीन दिनों से गिनती के दौरान कैश चोरी कर रहा था। उसके बाद बैंक शाखा में उसकी अलमारी से 8.50 लाख रुपये बरामद हुए। खबर लगते ही आनन-फानन में बैंक मैनेजर मोहित ने उसे निलंबित कर दिया।

    अभिनव ने कुल 9.78 लाख रुपये की चोरी की थी

    इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि तीन दिनों में अभिनव ने कुल 9.78 लाख रुपये की चोरी की थी। मंदिर के प्रशासक सिविल जज (जूनियर डिवीजन) द्वारा नियुक्त चार अधिवक्ता कमिश्नर और मंदिर के दोनों प्रबंधक उमेश शर्मा व मुनेश शर्मा की उपस्थिति में माह के अंतिम सप्ताह में मंदिर की 16 दान पेटिकाएं खोली जाती हैं।

    40 लोगों की मौजूदगी में होती है कैश की गिनती

    मंदिर के पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक और स्टेट बैंक वृंदावन में खाते हैं। चारों बैंक शाखाओं के दो-दो प्रतिनिधि समेत 40 लोगों की मौजूदगी में कैश की गिनती होती है। दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक होने वाली गिनती सीसीटीवी की निगरानी में चार से पांच दिन तक की जाती है। गिने गए पैसे बैंक एकाउंट में जमा कराए जाते हैं। औसतन हर माह एक करोड़ की दानराशि आती है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में लू का अलर्ट जारी, कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंचा; सावधानी बरतने की अपील

    ये भी पढ़ेंः बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगला सेवा करने की होड़, कामदा एकादशी से पहले ही हुई पूरे सीजन की बुकिंग

    पहले कर्मचारियों ने की थी चोरी 

    पिछले दो दशक से चल रही कैश की गिनती की व्यवस्था में बैंक कर्मचारी द्वारा चोरी की यह पहली घटना है। इससे पहले 19 सितंबर 2020 को मंदिर के दो कर्मचारियों ने 27,500 की चोरी की थी। दोनों को जेल भेजा गया था।