Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर हत्याकांड: 3 बच्चों के हत्यारोपित योगेश के सिर पर था खून सवार, पत्नी और मासूमों को गोली मारकर छत से फेंका

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:37 AM (IST)

    सहारनपुर में एक पिता ने अपनी 11 साल की बेटी पत्नी और दो बेटों को गोली मारकर छत से नीचे फेंक दिया। आरोपी योगेश रोहिला ने पहले घर का मुख्य गेट बंद कर दिया और फिर पत्नी और बच्चों को दूसरी मंजिल पर ले जाकर गोली मार दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Saharanpur Murder Case: आरोपित योगेश और मौके पर पहुंचे एसएसपी।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पिता... ये शब्द सुनते ही एक ऐसी छवि उभरती है, जो बच्चों की खुशियों के लिए दिनरात मेहनत करता है, लेकिन गंगोह के गांव सांगाठेड़ा निवासी पिता योगेश रोहिला ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। 11 साल की बेटी श्रद्धा, पत्नी नेहा और दोनों बेटों शिवांश व देवांश को एक-एक कर पिस्टल से गोली मारता गया और छत से नीचे सड़क पर फेंकता गया। ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोग बीच रास्ते में नेहा और बच्चों को लहूलुहान पड़ा देख सहम गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट बंद कर दिया वारदात को अंजाम

    योगेश ने वारदात से पहले ही घर का मुख्य गेट अंदर से बंद कर लिया था, ताकि कोई बचाव के लिए न पहुंच सके। इसके बाद वह पत्नी नेहा और तीनों बच्चों को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में ले गया और कुंडी बंद कर सबसे पहले बेटी श्रद्धा को सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही श्रद्धा एक ओर जा पड़ी। इसके बाद योगेश ने बेटों को गोली मारने की कोशिश की तो नेहा ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया।

    बच्चों के साथ पत्नी।

    पत्नी के सिर में गोली मारकर दिया छत से धक्का

    इस पर योगेश ने उसके सिर में भी गोली दाग दी। इसके बाद दोनों बेटों शिवांश और देवांश के सिर में भी गोली मारी। इसके बाद योगेश ने रास्ते की ओर लगी खिड़की तोड़ी और गोली लगने से बेसुध पड़े तीनों बच्चों को एक-एक कर सड़क पर फेंक दिया। बाद में नेहा को खिड़की से नीचे धकेल दिया। गोलियां चलने और नेहा व बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो सन्न रह गए। रास्ते में नेहा और तीनों बच्चे खून से लथपथ बेसुध पड़े थे।

    पड़ोसी पर भी तान दी थी पिस्टल, खुद आया बाहर

    गोलियों की आवाज सुनकर मुहल्ले के कुछ लोग योगेश के घर की ओर दौड़े। एक युवक ने दीवार फांदकर मुख्य द्वार खोलने का प्रयास किया तो योगेश ने उस पर भी पिस्टल तान दी। इस पर ग्रामीण पीछे हट गए। ग्रामीणों के मुताबिक, तब तक पिस्टल में गोलियां खत्म हो चुकी थीं। बाद में पुलिस के पहुंचने पर ही योगेश बाहर आया।

    घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी।

    शामली की नेहा से की थी दूसरी शादी

    आरोपित योगेश की पहली शादी वर्ष 2006 में सहारनपुर के गांव अंबेहटा की निवासी शिक्षामित्र रेखा से हुई थी। जब योगेश के माता-पिता और तीन बहनों की जहर खाने से मौत हुई थी उस समय रेखा मायके में थी। वर्ष 2009 में बीमारी से रेखा की भी मौत हो गई थी। वर्ष 2012 में योगेश ने दूसरी शादी जिला शामली के कस्बा कैराना के मुहल्ला दरबार खुर्द निवासी नेहा से की थी। 

    संबंधित खबरः सहारनपुर में भाजपा नेता ने पत्नी व तीन बच्चों को गोली मारी, बच्चों की मौत

    ये भी पढ़ेंः सौरभ का खौफनाक कत्ल और 13 दिन अय्याशी हर पल... क्या है साहिल और मुस्कान के शिमला टूर की पूरी कहानी?