Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर के जंगल में ट्रैक्टर के आगे दौड़ते तेंदुए का वीड‍ियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 06:52 PM (IST)

    मसवासी में ट्रैक्टर के आगे तेंदुए के दौड़ने का वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुए ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर बकरी को मार डाला जिसके बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है क्योंकि तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जिससे उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता है।

    Hero Image
    मसवासी के कुंदनपुर गांव में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ तेंदुआ।

    संवाद सूत्र, मसवासी। ट्रैक्टर के आगे दौड़ते तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर से तेंदुए का पीछा कर रहे हैं और तेंदुआ आगे जाकर गन्ने के खेत में घुसकर छिप गया। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुए द्वारा घर से बकरी उठाकर ले जाने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा है। वन विभाग के द्वारा जंगल में पिंजरा न लगाए जाने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। जो कभी भी विस्फोटक का रूप धारण कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की देर रात क्षेत्र के गांव कुंदनपुर खादर निवासी किसान काले अपने घर में सो रहा था। देर रात को घर में दीवार फांदकर घुसा तेंदुआ बकरी को जबड़ों में दबाकर उठा ले गया था। तेंदुए के द्वारा घर में घुसकर बकरी को ले जाने की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तब ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। लेकिन सूचना के बाद भी कोई भी कर्मचारी या अधिकारी गांव नहीं पहुंचा।

    ग्रामीण बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह का कहना है कि जब तेंदुआ घर में घुसकर बकरी को उठाकर ले जा सकता है तब वह घर में सो रहे बच्चों पर भी हमला कर सकता है। तेंदुए के खुले घूमने से ग्रामीणों को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है। कई माह से क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की घटनाओं के बाद भी वन विभाग के द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए अभी तक पिंजरा नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को किसी अनहोनी का इंतजार है। स्वार वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन का कहना है कि तेंदुए की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से पिंजरा नहीं लगाया जा सका है।

    यह भी पढ़ें- आजम द्वारा अमर सिंह के परिवार पर आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में नहीं हो सकी बहस, अब 15 अक्टूबर को होगी सुनवाई