Schools Closed: यूपी के इस जिले में तीन दिन के लिए स्कूल बंद, डीएम ने जारी किए आदेश; ये है वजह
रामपुर में सावन के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि कांवड़ियों के जलाभिषेक के कारण मार्गों में जाम की स्थिति बन सकती है जिससे दुर्घटना की आशंका है। इसलिए 26 से 28 जुलाई तक राजमार्ग के किनारे स्थित सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा लेकिन शिक्षक विभागीय कार्यों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

संस, जागरण रामपुर। School Closed: सावन माह के तीसरे सोमवार के लिए एक बार फिर हाइवे के किनारे स्कूलों में अवकाश रहेगा। तीसरे सोमवार पर कांवड़ियों की संख्या अधिक रहती है, जिसके कारण शनिवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। अब स्कूलों में 26 से 28 जुलाई तक अवकाश रहेगा।
डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि सावन मास के सोमवार पर कांवड़ियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की जानी है, जिसके कारण मुख्य मार्गों में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने-जाने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिस कारण दुर्घटना होने तथा शांतिभंग होने की संभावना रहती है।
कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी
इस कारण जनपद के शहरी क्षेत्र एवं जनपद से गुजर रहे राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग से दो किलोमीटर की दूरी के जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा समस्त बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा-12 तक के हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, शासकीय तथा वित्तविहीन मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में 26 और 28 जुलाई को अवकाश रहेगा। शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय विभागीय कार्यों का भली-भाति निर्वहन करेंगे।
कांवड़ियों की धूम
भगवा वस्त्र धारण किए कांवड़ियों के कांधे पर कांवड़ और हाथ में तिरंगा। शिव शंभू के जयकारों से गूंजती फिजां। भोले की मस्ती में खोकर नृत्य करते शिवभक्तों के जत्थे। कांवड़ियों का स्वागत करने की मची होड़। यह अदभुत नजारा दिखाई दिया शुक्रवार को कांवड़ यात्रा का। महादेव के उदघोष से वातावरण गूंज उठा। सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए दूर दराज के को जाने वाले कांवड़ियों के जत्थों का शुक्रवार को तड़के से ही हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल आने का सिलसिला शुरु हो गया था।
हाइवे पर कोसी पुल से शिव भक्तों के बेड़े जैसे ही शहर में प्रवेश करते, हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठता। दिनभर कांवड़ियों के जत्थे दिल्ली और नैनीताल हाइवे से होकर गुजरते रहे। कोसी पुल से लेकर फोटो चुंगी, सीआरपीएफ, अंबेडकर पार्क, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, डीएम आवास के सामने, सिविल लाइंस थाने के सामने, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, पुराना पावर हाउस,मक्का मिल, पनवड़िया चौराहा, भमरव्वा मार्ग, अजीतपुर, मिलक निब्बी सिंह, पंजाबनगर आदि स्थानों पर कांवडियों की दिनभर भीड़ लगी रही।
कांवड़ियों के स्वागत में उमड़े भक्त
कांवड़ियों के स्वागत को श्रद्धालुओं ने पलक पांवड़े बिछा दिए। नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट से लेकर पनवड़िया तक श्रद्धालुओं ने शिविर लगाकर सेवा की। किसी ने भोजन लेख कराया तो किसी ने कराया जलपान। किसी ने पिलाया जूस ता किसी ने की पेयजल सेवा। तमाम संस्थाओं और शिवभक्तों ने शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा की।
महिलाएं और बच्चे भी लाए कांवड़
वाहनों से भी गंगाजल लाने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। कोई बाइक से गंगाजल लाया तो कोई कार में जल लेकर शिवालयों की ओर मंजिल तक जाता रहा। तमाम महिलाएं और बच्चे भी कांवड़ में जल भरकर पैदल हरिद्वार और बृजघाट से हाइवे से गुजरे। डाक कांवड़ों के जत्थे भी दिनभर शहर में प्रवेश करते रहे। कुछ कांवड़ियों ने माेदी ब्रांड की भगवा टी शर्ट भी पहन रखी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।