Rampur News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश, साइको किलर मुठभेड़ में गिरफ्तार; वजह जानकर सभी हैरान
Rampur Double Murder Case Update News रामपुर पुलिस ने हाईवे किनारे सो रहे दो बुर्जगों की बेरहमी से की गई हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने साइके किलर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस को बताया कि वो चौकीदारों से नफरत करता था इसलिए दोनों की हत्याएं कर दी। पुलिस ने आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। हाईवे किनारे दुकानों पर सो रहे दो बुजुर्गों की हत्या की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। हत्या करने वाला साइको किलर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवा है और आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह फैक्ट्रियों, दुकानों आदि में चोरियां करता था।
कई बार पकड़ा भी गया था। उसे ज्यादातर चौकीदार जानते थे। एक बार फैक्ट्री में चोरी के दौरान उसके साथी को चौकीदार ने गोली मार दी थी। तब से वह चौकीदारों से नफरत करता था। इसी नफरत में उसने सड़क किनारे दुकानों पर सो रहे दोनों बुजुर्गों की हत्या कर दी थी।
दो साल पहले भी उसने एक चौकीदार को मारने का प्रयास किया था। तब उसके खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।
एसपी ने दी हत्याकांड की जानकारी
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि हत्यारोपित पहाड़ी गांव का विक्की है। उसका आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ थानों में दर्ज मुकदमों की जानकारी की जा रही है। उसने रविवार की रात सिविल लाइंस क्षेत्र में हाईवे किनारे दो दुकानों पर सो रहे बुजुर्गों की हत्या की थी। इनमें एक दुकान नंदराम की थी, जो कार मरम्मत का काम करते थे।
पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया हत्यारोपित युवक।
उनकी दुकान पर शहर कोतवाली के मुहल्ला राजद्वारा निवासी 68 वर्षीय ताहिर अली चौकीदार थे। इससे 100 मीटर दूरी पर शाकिर की पंक्चर जोड़ने की दुकान है। रात में दुकान पर शाकिर के पिता 65 वर्षीय फरजंद अली सोते थे। रविवार रात दोनों की सोते समय किसी ने लकड़ी के पटले से सिर पर वार करके हत्या कर दी थी। सोमवार को दोनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।
मुनिराजजी ने भी किया था घटनास्थल का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। डीआइजी मुरादाबाद मुनिराज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। डीआइजी के निर्देश पर पुलिस की पांच टीमों को हत्यारे की धरपकड़ में लगाया था। एसओजी और सर्विलांस की भी मदद ली गई थी।
सीसीकैमरे और सर्विलांस की मदद से तलाशा आरोपित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीमों ने सीसी कैमरे, सर्विलांस, मुखबिर आदि के जरिए हत्यारे का पता लगा लिया। हत्या करने वाला युवक उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ जिले के थाना बेरीनाग के शेराघाट का रहने वाला विक्की पुत्र अर्जुन सिंह है। वह यहां आवारा घूमता रहता है और चोरी की घटनाएं करता है। वह दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर भागने की फिराक में था। मंगलवार शाम सूचना मिली कि वह ग्राम आगापुर का मझरा कोसी नदी घाट खंडरनुमा आंगनबाडी केंद्र व शमशान घाट के पास छुपा है और बैग लेकर कहीं जाने की कोशिश में है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस देखकर की फायरिंग
पुलिस को देख उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई, जो उसके पैर पर लगी और वह नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से मृतक ताहिर की जेब से निकाले 800 रुपये और फरजंद की बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 450 रुपये मिले। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः चौराहे पर फर्राटा से दौड़ रही थी नगर आयुक्त की एस्कॉर्ट गाड़ी, नियम तोड़ने पर उठाया ऐसा कदम कि सभी कर रहे सराहना
ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2025: सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ रोमांच भी, ड्रोन शो-विंटेज कार रैली का एडवेंचर, नोट कीजिए तारीख
हत्यारे की धरपकड़ को लगी थी पांच टीमें
डीआइजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने हत्यारे की धरपकड़ के लिए पांच टीमों को लगाया था। इन टीमों का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे। उनके साथ क्षेत्राधिकारी टांडा कीर्ति निधि आनंद और सीओ ट्रेनिंग अतुल शर्मा को भी लगाया गया। तीनों अधिकारियों के निर्देशन में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार, एसओजी प्रभारी अजयपाल, भोट थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर, साइबर थाना से उप निरीक्षक दीपक कुमार और सर्विलांस टीम ने 24 घंटे में हत्यारे का पता लगाकर उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।