Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में CM योगी की फोटो एडिट कर वायरल करने वाले युवक को पुल‍िस ने क‍िया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 07:15 PM (IST)

    रामपुर के स्वार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में इरफान अली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया है और मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में फरार चल रहे नाजिम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    सीएम की फोटो एडिट कर वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, स्वार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर एडिटिंग कर आपत्तिजनक स्थिति में वायरल करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी इरफान अली ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे मुख्यमंत्री का फोटो वायरल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में दारोगा अंकित कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया।

    कोतवाल प्रदीप कुमार मलिक ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या नफरत फैलाने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

    उधर, किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित का पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

    कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक नौखरीद निवासी एक किसान ने थाना टांडा क्षेत्र के गांव शहपुरा के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि उक्त लोग उसके घर में घुस आए थे और मारपीट करते हुए उसकी किशोरी से छेड़छाड़ की थी। इस मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।

    सोमवार को कार्रवाई करते हुए थाना टांडा के गांव शहपुरा निवासी नाजिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नाजिम काफी समय से फरार चल रहा था। उसे किशोरी से छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि फरार आरोपित को गिरफ्तार कर चालान किया है।

    यह भी पढ़ें- 'जहर के डर से जेल में अचार बनाकर खाता था रोटी', द‍िल्‍ली से लौटे आजम का बड़ा बयान