रामपुर नगर पालिका ने शाहबाद रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सड़क किनारे रखे अवैध खोखे व दुकानों को बुलडोजर से हटाया गया जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। कुछ ने स्वयं ही अपना सामान समेट लिया। पालिका ने डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को हटवाया। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि शाहबाद रोड के चौड़ीकरण के लिए यह कार्रवाई की गई है।
जागरण संवाददाता, रामपुर। नगर पालिका का बुलडोजर सोमवार से फिर गरजना शुरु हो गया । पालिका ने शाहबाद रोड पर अभियान चलाकर सड़क के दोनों किनारे पर रखे अवैध खोखों व दुकानों हटवाया। इससे अवैध कब्जा करने वालों में खलबली मची रही। कुछ ने स्वयं ही अपना सामान समेट लिया। नगर पालिका द्वारा जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पालिका अमले ने होली से पूर्व पहाडी गेट से केमरी मार्ग पर कई किलोमीटर दूर तक सड़क किनारे रखे अवैध खोखे व कब्जे हटवाए थे। इसके बाद हाईवे पर भी अभियान चलाया गया था, जिसमें सिविल लाइंस चौराहे से रेलवे स्टेशन गेट, रोडवेज बस स्टैंड के सामने होते हुए पनवड़िया तक सड़क किनारे से अवैध खोखे व कब्जे हटवाए थे।
इसी क्रम में सोमवार को शाहबाद रोड के अवैध खोखे व कब्जे पालिका के निशाने पर आ गए। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक अविनाश कुमार समेत पालिका का अमला बुलडोजर लेकर शाहबाद रोड पर पहुंचा। यहां अजीतपुर चौराहे से लेकर बाईपास वाले मार्ग तक अभियान चलाया।
![]()
नगर पालिका द्वारा अजीतपुर में अभियान चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण। जागरण
पालिका ने हटवाईं अवैध दुकानें
इस दौरान सड़क किनारे डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर रखे मिले चाय-पकौड़ी आदि दुकानों के कब्जे हटवाए। ठेलों व खोखों में इन दुकानों का संचालन हो रहा था। कुछ दुकानदार ऐसे ही सड़क किनारे सामान रखकर बिक्री कर रहे थे। धूप व बरसात आदि से बचने के लिए उन्होंने पिन्नी आदि की छत अस्थाई तौर पर बना रखी थी।
पालिका के अमले ने क्रम से इन सभी को बुलडोजर से साफ करा दिया। कुछ दुकानदारों ने अभियान चलता देख स्वयं ही अपना सामान समेट लिया जबकि कुछ के तख्त आदि सामान पालिका कर्मियों ने हटवाकर ट्रैक्टर-ट्राली में डाल लिए और अपने साथ ले गए। हालांकि कुछ स्थानों पर भीड जमा भी हुई लेकिन विरोध प्रकट नहीं कर सकी।
क्या बोले खाद्य एवं सफाई के निरीक्षक?
खाद्य एवं सफाई के निरीक्षक डा. अविनाश कुमार ने बताया कि पालिका ने अजीतपुर चौराहे से बाइपास तक अभियान चलाकर सड़क के दोनों ओर से अवैध कब्जे हटवाए। शाहबाद रोड का चौडीकरण होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।