Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम बढ़ा, कब तक झेलनी पड़ेगी परेशानी?
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे की री-कारपेटिंग का कार्य अब 15 अगस्त तक चलेगा। डीजीसीए ने इसे पूरा करने के लिए एक माह का समय बढ़ाया है। 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक विमानों की आवाजाही बंद रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद 21 मार्च से नो फ्लाइंग अवधि दो घंटे कम होगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे की री-कारपेटिंग का कार्य अब 15 अगस्त तक चलेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने प्रस्तावित कार्य पूरा करने के लिए एक माह का समय बढ़ाया है।
16 जुलाई से 15 अगस्त तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक ही विमानों की आवाजाही बंद रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद एयरपोर्ट पर 21 मार्च से नो फ्लाइंग दो घंटे कम होने जा रहा है। माना जा रहा है कि समय में कटौती की वजह से ही कार्य पूरा होने की अवधि बढ़ाई गई है।
क्यों बदली व्यवस्था?
अमौसी एयरपोर्ट पर 2,744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे की सतह को बदलने, रनवे के दोनों ओर 7.5 मीटर अतिरिक्त शोल्डर के साथ कुल 1.80 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र की री-कारपेटिंग चल रही है। इसीलिए एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम छह बजे तक सभी घरेलू और इंटरनेशनल विमानों की उड़ानों पर रोक लगाते हुए उनको रीशेड्यूल किया गया।
करीब 14 विमान सेवाएं निरस्त हुईं। लखनऊ एयरपोर्ट से इस समय प्रतिदिन 122 विमानों का संचालन हो रहा है। इनमें 61 विमान लखनऊ आते और इतने ही यहां से रवाना होते हैं। सुबह जल्दी विमान पकड़ने के लिए यात्रियों को देर रात घर छोड़ना पड़ता रहा है।
वहीं, देर रात लखनऊ से रवाना होने पर दूसरे शहर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर 20 मिनट के अंतराल में दो से अधिक विमानों के उड़ान भरने की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट के बोर्डिंग काउंटरों पर यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है।
नो फ्लाइंग की घटी टाइमिंग
यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के उच्च अधिकारियों से नाराजगी जताने पर 21 मार्च से लखनऊ एयरपोर्ट पर नो फ्लाइंग दो घंटे कम किया जा रहा है।
21 मार्च से सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक ही विमान संचालन पर रोक रहेगी। समय में कटौती होने से एयरपोर्ट का कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो पा रहा। ऐसे में डीजीसीए ने 15 जुलाई को कार्य पूरा होने की अवधि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।