प्रेमी जोड़ा पहुंचा चौकी, लड़की बोली- बूढ़े से शादी नहीं करूंगी... पुलिस के सामने रखी ये मांग
उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र की युवती गैर समुदाय के प्रेमी संग भाग गई जिससे स्वजन ने हंगामा कर बस को घेर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि स्वजन उसकी शादी जबरन बूढ़े व्यक्ति से कराना चाहते थे। प्रेमी संग शादी की इच्छा जताते हुए वह पुलिस की शरण में पहुंची। मामला समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर युगल को स्वार कोतवाली भेज दिया।
संवाद सूत्र, मसवासी (रामपुर)। प्रेम-प्रसंग के चलते युवती घर से भागकर गैर समुदाय के प्रेमी युवक के साथ निकल गई। जानकारी पर स्वजन ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर प्रेमी युगल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रेमी जोड़ा चौकी पुलिस की शरण में पहुंच गया और शादी कराने की गुहार लगाई है। चौकी पुलिस ने प्रेमी जोड़े को स्वार कोतवाली भेज दिया है।
बस को घेरकर प्रेमी युगल को जबरन उतारा
आगे क्या हुआ?
यह भी पढ़ें: जीवनसाथी समलैंगिक तो नहीं? शादी से पहले हो रही दूल्हा-दुल्हन की जासूसी; डिटेक्टिव एजेंसियां खोल रहीं कुंडलियां
यह भी पढ़ें: दरवाजे पर खड़ी थी बारात, अचानक हुआ कुछ ऐसा... दुल्हन बोली- चाहे जो हो जाए, अब तो नहीं करूंगी शादी
ये भी पढ़ें - UP Green Road: सड़क बनने से पहले गरजेगा बुलडोजर, तैयार होने लगे नोटिस; छह करोड़ के बजट से बनेगी ग्रीन रोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।