Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी जोड़ा पहुंचा चौकी, लड़की बोली- बूढ़े से शादी नहीं करूंगी... पुलिस के सामने रखी ये मांग

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 02:40 PM (IST)

    उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र की युवती गैर समुदाय के प्रेमी संग भाग गई जिससे स्वजन ने हंगामा कर बस को घेर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि स्वजन उसकी शादी जबरन बूढ़े व्यक्ति से कराना चाहते थे। प्रेमी संग शादी की इच्छा जताते हुए वह पुलिस की शरण में पहुंची। मामला समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर युगल को स्वार कोतवाली भेज दिया।

    Hero Image
    युवती ने पुलिस से लगाई शादी कराने की गुहार - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, मसवासी (रामपुर)। प्रेम-प्रसंग के चलते युवती घर से भागकर गैर समुदाय के प्रेमी युवक के साथ निकल गई। जानकारी पर स्वजन ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर प्रेमी युगल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रेमी जोड़ा चौकी पुलिस की शरण में पहुंच गया और शादी कराने की गुहार लगाई है। चौकी पुलिस ने प्रेमी जोड़े को स्वार कोतवाली भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड राज्य के बाजपुर क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी युवती का हरियाणा निवासी युवक के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बुधवार को युवती ने अपने प्रेमी को बाजपुर बुला लिया। बाद में युवती घर से भागकर प्रेमी के पास पहुंच गई। अपने भाई के साथ आया प्रेमी युवक युवती को बस से अपने साथ ले जाने लगा। उधर युवती के स्वजन को मामले की जानकारी मिली तब वे दंग रह गए।

    बस को घेरकर प्रेमी युगल को जबरन उतारा

    स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी शुरू कर दी। कई बाइकों पर सवार दर्जन भर से अधिक युवक बस का पीछा करते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंच गए और बस को घेरकर प्रेमी युगल को जबरन उतार कर अपने साथ ले जाने लगे। मुख्य चौराहे पर युवती को जबरन खींच कर ले जाने पर हंगामा हो गया।

    युवती को जबरन ले जाने पर आसपास के लोग भड़क गए और युवती को उनके कब्जे से छुड़ाकर पुलिस चौकी पहुंचा दिया। चौकी पहुंची युवती ने बताया कि उसके स्वजन जबरन उसकी शादी बूढ़े व्यक्ति से कराना चाहते हैं। युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी से शादी करना चाहती है।

    आगे क्या हुआ? 

    मामला दो विपरीत समुदाय के बीच का होने पर पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चौकी पुलिस ने प्रेमी जोड़े को स्वार कोतवाली भेज दिया। कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक और युवती के स्वजन को बुलाया गया है। स्वजन के आने पर युवक-युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: जीवनसाथी समलैंगिक तो नहीं? शादी से पहले हो रही दूल्हा-दुल्हन की जासूसी; डिटेक्टिव एजेंसियां खोल रहीं कुंडलियां 

    यह भी पढ़ें: दरवाजे पर खड़ी थी बारात, अचानक हुआ कुछ ऐसा... दुल्‍हन बोली- चाहे जो हो जाए, अब तो नहीं करूंगी शादी

    ये भी पढ़ें -  UP Green Road: सड़क बनने से पहले गरजेगा बुलडोजर, तैयार होने लगे नोटिस; छह करोड़ के बजट से बनेगी ग्रीन रोड