UP Green Road: सड़क बनने से पहले गरजेगा बुलडोजर, तैयार होने लगे नोटिस; छह करोड़ के बजट से बनेगी ग्रीन रोड
शाहजहांपुर में अहमदुल्लाह शाह पार्क से विधायक आवास तक 400 मीटर लंबी ग्रीन रोड बनेगी जिसके लिए छह करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड योजना के तहत इस सड़क पर फुटपाथ भूमिगत बिजली तार सीवर पाइप और हरियाली विकसित की जाएगी। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 15 माह में काम पूरा होगा।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बड़े शहरों की तरह यहां भी ग्रीन रोड बनने जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) में 400 मीटर सड़क बनाने के लिए छह करोड़ का बजट भी मिल गया है। इस रोड को बनाने से पहले नगर निगम प्रशासन को पक्का अतिक्रमण ध्वस्त करना होगा। इसके लिए नोटिस भी तैयार कराए जा रहे है।
शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन सड़क योजना के तहत नगर निगम प्रशासन ने 20 सड़कों का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें मोहनगंज स्थित अहमदुल्लाह शाह पार्क से विधायक हरिप्रकाश वर्मा के आवास तक 400 मीटर सड़क को मंजूरी दी थी। इस ग्रीन सड़क को बनाने के लिए करीब छह करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके लिए एसएस कंफ्राजोन संस्था को नामित कर दिया गया। 15 माह के अंदर इसका काम भी पूरा कराया जाना है, लेकिन इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती नगर निगम प्रशासन को उस रोड पर जगह-जगह पक्का अतिक्रमण को ध्वस्त कराना बन रहा है।
हालांकि पूर्व में इसके लिए नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्रा ने वहां के लोगों से संवाद भी कर लिया है। कुछ लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया है। नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण को चिह्नित करने के साथ ही नोटिस भी जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सप्ताह इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।
सड़क की यह है विशेषता
छह मीटर सड़क यातायात के लिए रहेगी। जबकि सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनेगा। 400 मीटर के इस दायरे में बिजली के तार फुटपाथ के नीचे से भूमिगत कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीवर से लेकर अन्य पाइप व तारों को भी सड़क के बजाय फुटपाथ के नीचे से ही निकाला जा सकता है। स्ट्रीट लाइटें व हरियाली को फुटपाथ के बाद जो दायरे बचेगा, उसमें लगाई जाएगी। जितने दायरे में ग्रीन सड़क बनेगी वहां से नाला भी पूरी तरह से खत्म करा दिया जाएगा। पानी निकास के लिए उस दायरे में पाइप डाला जाएगा।
सड़क पर नहीं खड़े होंगे वाहन
रेहड़ी पटरी वाले भी इस सड़क पर नहीं खड़े हो सकेंगे। ई-रिक्शा, आटो आदि वाहन भी खड़े करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रकाश व्यवस्था के लिए जगह-जगह हाईमास्ट लाइटें भी जाएगी। सड़क के दोनों साइडों में हरियाली होगी। जगह-जगह बैठने के लिए बेंच डाली जाएगी, ताकि सुबह-शाम इन मार्गों पर लोग टहल सकें।
अतिक्रमण को चिह्नित कर लिया गया है, लोगों ने स्वयं ही हटाने की बात कही है। निगम की ओर से तीन दिन के अंदर नोटिस जारी होना शुरू हो जाएंगे। 15 माह के अंदर काम पूरा होने की संभावना है। -आशीष त्रिवेदी, एक्सईएन, निर्माण नगर निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।