यूपी में तलाकशुदा महिला ने बदला लेने के लिए पूर्व पति पर फेंका तेजाब, मच गई अफरातफरी
रामपुर जिले में एक तलाकशुदा महिला ने अपने पूर्व पति पर तेजाब डाल दिया। महिला ने यह कदम अपने पूर्व पति से बदला लेने के लिए उठाया जिसने कुछ समय पहले उसे तलाक दे दिया था। पति ने अपने चेहरे को बचा लिया लेकिन उसके हाथ पर तेजाब गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। विवाह में धोखा खाई तलाकशुदा महिला ने पति से बदला लेने के लिए उस पर तेजाब डाल दिया। पति ने चेहरे को तो बचा लिया, लेकिन हाथ पर तेजाब गिर गया। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
क्षेत्र के गांव उधमपुर निवासी शौकत शाह की गांव अहरों में गारमेंट्स की दुकान है। उसका विवाह चार वर्ष पहले बरेली जिले के शीशगढ़ थाना अंतर्गत गांव बूची जाफरपुर निवासी नाजिश बेगम के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद दंपती में विवाद होने लगा। कई बार दोनों पक्षों में समझौते और पंचायत का दौर भी चला।
शौकत शाह के अनुसार, दो माह पूर्व उसने पत्नी को तलाक दे दिया। साथ ही दहेज़ के एवज में मिले सामान के बदले उसे पांच लाख रुपये भी दे दिए। इसके बावजूद नाजिश द्वारा उसे प्रताड़ित करने का क्रम जारी रहा।
सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी नाजिश वहां पहुंची और बोतल से तेजाब उसके ऊपर डाल दिया। उसने फौरन चेहरे को बचाया, लेकिन हाथ पर तेजाब गिर गया। उसके साथ दो अन्य लोग और एक महिला भी थी।
मौके पर भीड़ लग गई। थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। मगर तब तक महिला मौके से फरार हो गई। बाद में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तलाकशुदा नाजिश बेगम, रियाजत अली, कौशर अली और फातिमा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी दुकान तक पैदल पहुंचे, लेकिन पीछे गाड़ी खड़ी होगी, क्योंकि वे शीशगढ़ के हैं। मामले की विवेचना की जा रही है। कई लोगों ने घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: 'पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया', 5 साल की बच्ची ने ड्राइंग बनाकर बताई हत्या की वारदात
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
स्वार तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी के लिए सात वर्ष पूर्व गांव के ही सुभान अली के परिवार वालों से रिश्ते की बात की थी। आरोप है कि तभी से शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से अवैध संबंध बनाकर यौन शोषण करना शुरू कर दिया।
अवैध संबंधों की जानकारी होने पर युवती के स्वजन ने युवक के स्वजन से शादी के लिए कहा। इस पर युवक शादी झांसा देता रहा और भतीजे मोनिश की मदद से युवती को बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। युवती के स्वजन ने शादी करने का दबाव बनाया तो उन्होंने टाल मटोल शुरू कर दी।
पंचायत भी हुई, लेकिन युवक युवती से शादी न करने की जिद पर अड़ गया। इस पर पीड़ित के पिता ने चाचा और भतीजे को नामजद कर सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चाचा और भतीजे के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपित सुभान अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।