Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया', 5 साल की बच्ची ने ड्राइंग बनाकर बताई हत्या की वारदात

    Jhansi News एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है। मृतका की पांच साल की मासूम बेटी ने ड्राइंग बनाकर पूरी वारदात बताई है। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    मृतका सोनाली की फाइल फोटो और बच्ची की स्कैच। फोटोः सोशल मीडिया।

    जागरण संवाददाता, झांसी। मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में लाई गई विवाहिता की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मायके वालों को सूचना दी गई कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मायके वाले पहुंचे तो महिला की पांच साल मासूम बेटी ने रो-रोकर पूरी कहानी बता दी। उसने सादे पन्ने पर ड्राइंग बनाते हुए बताया कि पापा ने मम्मी को कैसे मारा और गला दबाया। यह देख सभी हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना देखते ही मायके वाले भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ते देख ससुराल वाले भाग गए। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। कहा, जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं होते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।

    2019 में की थी शादी

    मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी मृत महिला सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में अपनी बेटी की शादी झांसी के शिव परिवार कॉलोनी में संदीप गोदौलिया से की थी। संदीप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। शादी के बाद से ही दामाद और उसके घरवाले बेटी को प्रताड़ित करने लगे। सोनाली ने पांच साल पहले बेटी को जन्म दिया, तो उसको ताने मारने के साथ अस्पताल में अकेला छोड़कर भाग गए थे, जिस पर वह बेटी को अपने साथ घर ले गए।

    ससुराल वाले करने लगे उत्पीड़न

    करीब एक साल बाद ससुराल वाले बेटी को साथ ले गए और फिर उत्पीड़न करने लगे, जिस पर बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था। छह माह पहले समझौता हो गया था। सोनाली के मामा के बेटे की शादी थी। सोनाली अपनी मासूम बेटी को लेकर 12 फरवरी को शादी में गई थी। 14 फरवरी को शादी हुई। इस बीच पति ने फोन करके कहा कि घर आ जाओ, वरना कभी मत आना। इस पर शनिवार शाम को बेटी को ससुराल भेज दिया था।

    सोनाली की तबीयत का आया फोन

    सोमवार सुबह बेटी के ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है। फिर फोन आया कि उसने फांसी लगा ली। वे मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां नातिन दर्शिका ने बताया कि पापा ने मम्मी को मारा और फिर गला दबा दिया।

    पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

    ये भी पढ़ेंः Bihar Police: सारण में 2 थानेदार समेत 11 पुलिस अफसरों के वेतन पर रोक, SP के एक्शन से विभाग में हड़कंप; सामने आई वजह

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, दिन की तेज धूप के बाद इन जिलों में पड़ेगी बारिश!