Bihar Police: सारण में 2 थानेदार समेत 11 पुलिस अफसरों के वेतन पर रोक, SP के एक्शन से विभाग में हड़कंप; सामने आई वजह
Bihar Police News सारण जिले के 11 पुलिस पदाधिकारियों पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। अपराध गोष्ठी के दौरान समीक्षा में पाया गया कि कई मामलों में आरोप-पत्र या अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किए गए। पुलिस अधीक्षक ने इन पुलिस पदाधिकारियों का वेतन रोक दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने इन पुलिस पदाधिकारी के वेतन पर लगाई है रोक
-
पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुफस्सिल थाने के पर्यवेक्षी पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक कृपा सागर और भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के वेतन पर रोक लगाई है। -
वहीं, सदर अंचल के आंचल पुलिस निरीक्षक किरण शंकर, एकम अंचल के आंचल पुलिस निरीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह, मुफस्सिल अंचल के आंचल पुलिसनिरीक्षक अशोक कुमार और मथुरा अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के वेतन पर भी रोक लगी है। -
मशरख अंचल के आंचल पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सोनपुर अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार, सोनपुर थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी उज्जवल कुमार एवं मढ़ौरा थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी विपिन कुमार पर कार्रवाई करते हुई वेतन पर रोक लगाई है।
छपरा जंक्शन पर भीड़ का जायजा लेने पहुंचे डीएम एवं एसपी
प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के समय सोमवार को शाम 7:00 बजे छपरा जंक्शन पर अचानक भीड़ उमड़ पड़ी।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए डीएम और एसपी स्वयं छपरा जंक्शन पहुंचे और हालात को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ट्रेन यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। डीएम अमन समीर और एसपी कुमार आशीष ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए रेलवे का अधिकारियों के साथ बैठक किया और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।
डीएम ने स्टेशन के आसपास अतिक्रमण को हटाने का भी निर्देश दिया और कहा कि यात्रियों को किस तरह की दिक्कत ना हो इसका ख्याल रेलवे के अधिकारी रखें और आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय प्रशासन की भी मदद लें।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।