Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल पर लग गई पिता की 10 साल पुरानी ये बात, बेटे ने गांव में लैंड करा दिया हेलीकॉप्टर; अब हर जगह हो रही चर्चा

    पिता के कसे तंज के बाद बेटे ने हेलीकॉप्टर से अपने गांव में बेटी और दामाद को उतारा। पिता के निधन के दस साल बाद उस तंज को बेटे ने सकारात्मक रूप में लेते हुए बेटी- दामाद की शादी के बाद पहली बार गांव लाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली। हेलिकाप्टर से गांव पहुंचे बेटी- दामाद का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

    By Abhishek shashwatEdited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 17 Feb 2025 10:26 PM (IST)
    Hero Image
    गांव की बेटी- दामाद को लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पिता के कसे तंज को चुनौती की तरह लेते हुए बेटे ने हेलीकॉप्टर से अपने गांव में बेटी और दामाद को उतारा। दोनों 2022 में शादी के बाद रविवार को पहली बार गांव आए थे।

    दंपती का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। गांव में इस उपलक्ष्य में दो दिनों से लगातार भोज चल रहा है। दामाद धीरज राय यूपी के बलिया के मूल निवासी हैं और मध्य प्रदेश के बालाघाट में राजस्व पदाधिकारी हैं।

    वहीं, सुप्रिया रानी राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव निवासी अभय शर्मा की पुत्री हैं। हेलीकॉप्टर से दंपती के आगमन व स्वागत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रशारित हो रहा है।

    चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता था घर

    • अभय शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा ने बताया कि दस वर्ष पूर्व उनके घर तक चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता था।
    • तब पिता पर दादा फेंकन शर्मा तंज कसते थे कि कार खरीदने का कोई लाभ नहीं है, घर हेलीकॉप्टर से ही पहुंचना पड़ेगा।
    • इसके बाद दादा का निधन हो गया। उनके घर तक सड़क बन गई, कार भी पहुंचने लगी, लेकिन पिता को दादा की कही हेलीकॉप्टर वाली बात याद रही।
    • इसी कारण मौका मिला तो हेलीकॉप्टर बुक करके बेटी-दामाद को पहली बार गांव बुलाया। अभय शर्मा बलिया में एक निजी विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं, वहीं पुत्र कृष्ण शर्मा दिल्ली में हाईड्रोलिक्स पार्ट्स का व्यापार करते हैं।

    मुख्य सचिव के साथ पूर्व मध्य रेल जीएम ने की भीड़ प्रबंधन की गहन समीक्षा

    बिहार राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कुंभ मेला जाने वाले श्रद्वालुओं के स्टेशनों पर होने वाले अत्यधिक भीड़ से निपटने हेतु समीक्षा बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समीक्षा बैठक में एडीजी रेलवे, एडीजी ला एंड आर्डर, एडीजी मुख्यालय, बिहार के विभिन्न जिलों के डीएम एवं एसपी भी उपस्थित थे।

    समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेला समाप्ति तक बिहार के प्रमुख 35 स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट हेतु जिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। इनमें पूर्व मध्य रेल के 26 स्टेशन शामिल हैं।

    इस दौरान रेलवे जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु लगातार संवाद किया जाएगा। सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा, जहां पर्याप्त रोशनी सहित सभी प्रकार की यात्री सुविधा उपलब्ध होगी।

    स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार प्रसारित की जाएगी। स्टेशनों के प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म के मुख्य द्वार पर ही टिकटों के जांच के बाद ही प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: स्वास्थ्य विभाग से जारी हुआ नया फरमान, सभी अफसरों को मिल गया यह टास्क

    नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान, बिहार में अब इन मरीजों का होगा फ्री इलाज, पढ़ें पूरी डिटेल