UP Weather Update: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, दिन की तेज धूप के बाद इन जिलों में पड़ेगी बारिश!
UP Weather Update मेरठ मुरादाबाद बरेली अयोध्या प्रयागराज कानपुर बनारस और लखनऊ में अब दिन का मौसम शुष्क रहने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेशभर में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम में अभी पश्चिमी यूपी में रात के समय हल्के कोहरे की संभावना भी बनी रहेगी।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Weather Update: यूपी के मौसम में अब गुलाबी ठंडक सुबह और शाम को देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेशभर में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम में अभी पश्चिमी यूपी में रात के समय हल्के कोहरे की संभावना भी बनी रहेगी, जिससे सुबह-सुबह दृश्यता प्रभावित हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन देर रात और सुबह छिछले कोहरे की हल्की चादर छाने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रह सकती है, जिससे ठंड का असर कम होता जाएगा। फिलहाल, मौसम विभाग ने कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है।
सुबह का सूरज अब जल्दी निकलने लगा है।
गोरखपुर का मौसम
आज का मौसम गोरखपुर में मंगलवार की सुबह हल्का कोहरा रहेगा। दिन में मौसम साफ रहेगा। देवरिया व बस्ती में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
मुरादाबाद में सुबह कोहरा का अनुमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज सुबह मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाएगा और फिर बाद में धूप निकलेगी।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना, पहाड़ों पर अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
सीजन का गर्म देखने को मिला
मेरठ। मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सोमवार को हवा शांत रही और तेज धूप खिली रही। सीजन का सबसे अधिक तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ऐसा पहाड़ों पर पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से हुआ है। 19 फरवरी को एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे 20 फरवरी को मेरठ और आसपास के क्षेत्र में बरसात देखने को मिल सकती है। फरवरी में बरसात अब तक रूठी हुई है। तापमान लगातार बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War का जल्द होगा खात्मा! आज अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री करेंगे बैठक; निकाला जा सकता है कोई हल
सोमवार को कुछ ये रहा मेरठ का मौसम
सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में जरूर आंशिक गिरावट दर्ज की गई यह सामान्य से एक डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में मिश्रित दक्षिण और उत्तर पश्चिमी हवा का मंद प्रवाह रहा। नए साल में एक जनवरी से 17 फरवरी तक केवल 8.8 मिलीमीटर बरसात हुई है। जबकि इस समय रबी की फसल के लिए पानी की आवश्यकता है। वहीं तेज धूप से सर्दी का कोई प्रभाव नहीं है। रात में जरूर हल्की सर्दी है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि मंगलवार को दिन में हल्के बादल छाए रहे सकते हैं। 20 को हल्की बरसात हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।