Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War का जल्द होगा खात्मा! आज अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री करेंगे बैठक; निकाला जा सकता है कोई हल

    Russia-Ukraine War रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए अमेरिका अब एक्शन मोड में है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो रियाद और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव भी देर रात रियाद पहुंचे। दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्द को खत्म कराने पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में यूक्रेन युद्ध खत्म करने और अमेरिका-रूस संबंधों की बाधाओं को हटाने के तरीकों पर विचार होगा।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 18 Feb 2025 06:57 AM (IST)
    Hero Image
    Russia-Ukraine War ट्रंप और पुतिन भी जल्द कर सकते हैं मुलाकात। (फाइल फोटो)

    रायटर, रियाद। Russia-Ukraine War यूक्रेन युद्ध की समाप्ति की प्रक्रिया में सऊदी अरब की राजधानी रियाद महत्वपूर्ण स्थल बन सकता है। यहां पर मंगलवार को अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री बैठकर शांति वार्ता की रूपरेखा तैयार करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो रियाद और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव भी देर रात रियाद पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर रूस के साथ चर्चा करेगा US

    इस बैठक में यूक्रेन युद्ध खत्म करने और अमेरिका-रूस संबंधों की बाधाओं को हटाने के तरीकों पर विचार होगा। 2022 में यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद अमेरिका ने रूस पर तमाम प्रतिबंध लगाए थे जिससे दोनों देशों के सामान्य संबंध भी खत्म हो गए थे।

    संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू

    12 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेढ़ घंटे तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर वार्ता कर संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।

    रियाद में रूबियो के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और ट्रंप के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विट्काफ भी शामिल होंगे। जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लावरोव करेंगे और उसमें पुतिन के सलाहकार यूरी यूशाकोव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

    ट्रंप और पुतिन की सीधी मुलाकात हो सकती जल्द

    माना जा रहा है कि रियाद की बैठक के नतीजे सकारात्मक रहे तो निकट भविष्य में ट्रंप और पुतिन की सीधी मुलाकात हो सकती है। वह चार वर्षों से विश्व में बने तनाव को कम करने वाली अहम घटना होगी। इस बीच रूबियो ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए होने वाली शांति वार्ता में यूक्रेन और यूरोप के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा सकता है।

    इस बीच अमेरिका के प्रति सद्भावना दिखाते हुए रूस ने सोमवार शाम को सात फरवरी को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए अमेरिकी नागरिक कालोब बायर्स को रिहा कर दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो अपने दौरे में सऊदी अरब के साथ गाजा की स्थिति पर भी बात करेंगे। वैसे ट्रंप युद्ध में बर्बाद गाजा का कब्जा लेकर वहां पर पुनर्निर्माण करने का बयान दे चुके हैं। ट्रंप ने इसी सिलसिले में गाजा की फलस्तीनी आबादी को मिस्त्र और जार्डन में जाने की सलाह दी है जिसे फिलहाल अरब देशों ने अस्वीकार कर दिया है।

    पेशबंदी के तहत जेलेंस्की पहुंचे यूएई

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं। यहां से वह सऊदी अरब और तुर्किये भी जा सकते हैं लेकिन वहां जाने के कार्यक्रम की जानकारी उनके कार्यालय ने नहीं दी है। माना जा रहा है कि उनका यह दौरा शांति वार्ता में यूक्रेन को शामिल किए जाने की उनकी पेशबंदी के तहत है। फिलहाल यूक्रेन को अमेरिका और रूस के बीच मंगलवार को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। रियाद की बैठक में यूक्रेन को न बुलाने पर फ्रांस ने मंगलवार को पेरिस में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है।

    रूस-यूक्रेन ने किए ड्रोन हमले

    रियाद में युद्ध समाप्ति पर बैठक से पूर्व रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। रविवार-सोमवार रात रूस ने यूक्रेनी शहरों पर 147 ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी सेना ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में रूस के 83 ड्रोन मार गिराए गए जबकि 59 को लक्ष्यों तक पहुंचने से रोका गया लेकिन पांच ड्रोन लक्ष्यों से टकराने में सफल रहे और उनसे यूक्रेन को नुकसान हुआ है।

    यूक्रेन ने बताया है कि इन हमलों में कीव में चार मकानों को नुकसान हुआ है और एक व्यक्ति घायल हुआ है जबकि खार्कीव इलाके में एक व्यापारिक भवन, एक प्रशासनिक भवन और 14 मकानों को नुकसान हुआ है। इस बीच यूक्रेन के जवाबी ड्रोन हमले में क्रैस्नोडर इलाके में 12 मकानों को नुकसान हुआ है और एक व्यक्ति घायल हुआ है।